Panipat : श्री रामलीला कमेटी (रजिं) श्री देवी मंदिर पानीपत द्वारा आज श्री राम नवमी के पावन अवसर पर अपने नवनिर्मित भवन श्री राम सेवा सदन का उद्धघाटन(Grand inauguration) बडे हर्षोल्लास एवं धार्मिक विधि विधान से किया गया। सर्व प्रथम श्री हनुमान चालीसा(Hanuman Chalisa) पाठ से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
बता दें कि भवन का उद्धघाटन विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रो उचारण एवं पुर्ण धार्मिक अनुष्ठान से शहर के सुप्रसिद्ध समाज सेवी नरेश सिंगला (नादे वाले) के कर कमलो द्वारा सम्पन्न हुआ। रामलीला कमेटी के सरपरस्त गोबिंद गोयल, प्रधान आर्दश गुप्ता, महासचिव मनोज सिंगला ने संयुक्त रूप में बताया कि इस भवन की नीव आज से ठीक एक साल पहले अप्रैल 2023 में रखी गई थी तथा इस भव्य भवन को बनने में पुरा एक साल लग गया है, अब जो भी कलाकार बाहर से रामलीला का मंचन करने आते हैं, उनके ठहरने के लिए यहां पर सभी वयवस्थाएं और सुविधाएं उपलब्ध होगी। यहां पर समाजिक कार्यक्रम जैसे कि रक्त दान शिविर, आई चैकअप कैम्पस आदि भी लगाए जा सकते हैं।

वहीं कमेटी के कोषाध्यक्ष संजय बंसल, सचिव विरेंद्र बंसल व पूर्व प्रधान नवल जिंदल ने सभी दानदाताओं का उनके सहयोग एवं प्रोत्साहन के लिए उनका आभार प्रकट किया तथा धन्यवाद किया तथा बताया कि अब यहां पर समाजिक व धार्मिक आयोजन होते रहेंगे। कमेटी के उपप्रधान विजय शर्मा व संचालन समिति सदस्य मनोज गोयल ने पधारे सभी महानुभावों का स्वागत किया तथा सभी का पुनः धनयवाद किया। मुख्य अतिथि नरेश सिंगला ने अपने उदबोधन में रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों को बधाई दी तथा सभी का हौसला बढाया तथा आश्वासन दिया कि ऐसे कार्यो में सहायता के लिए सदैव तैयार है।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर सरपरस्त वेद गोयल, सरपरस्त काकू बंसल, सरपरस्त राम निवास गुप्ता, सर्व सतीश गोयल, रोशन लाल मित्तल, राजेश गर्ग, नितिन जिंदल, सुधीर जिंदल, सचिन जिंदल, अजय गोयल, मुकेश बंसल, नितेश मित्तल अतुल मित्तल, अभिषेक पालीवाल, सियाराम गुप्ता, संजय गर्ग, सुरेन्द्र रेवडी, अनिल बंसल, महेन्द्र राज गुप्ता, नरेश गोयल, नीरज गुप्ता, धीरज गुप्ता, श्रवण सर्राफ, समीर बंसल, प्रदीप गुप्ता, अतुल गुप्ता, मोहक गर्ग, अमित गुप्ता, गंगा राम मंगला, राजेन्द्र गुप्ता शरद मित्तल, सुशील सिंगला, बृज भुषण गर्ग, विपिन गोयल, अनिल गर्ग, सचिन गर्ग सुमित मित्तल, सरवेश सिंगला, सचिन मंगला ( नीटू) मनमोहन अग्रवाल, रजनीश गुप्ता, सुनील सिंगला, कन्हैया लाल गुप्ता, गोपाल तायल उपस्थित रहे।