Panipat Janseva Dal

Panipat : Jan seva Dal ने की Ek Sham Thakur ji k Naam कार्यक्रम की घोषणा, 150 अस्थि कलशों को दी जाएगी Homage

धर्म पानीपत

Panipat : श्री जनसेवा दल(Jan seva Dal) द्वारा वार्षिक एक शाम ठाकुर जी के नाम(Ek Sham Thakur ji k Naam) का संपूर्ण कार्यक्रम आज कार्यालय में घोषित किया गया। घोषणा से पहले जन सेवा दल पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा बैठक की गई। जिसमें सभी की बातों पर गौर फरमाते हुए विचार-विमर्श किया गया, तत्पश्चात प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।

जनसेवा दल के प्रधान कृष्ण मनचंदा व महासचिव चमन गुलाटी ने पत्रकार कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि 5 मई रविवार सायं 7 बजे से भक्ति भाव से भरी भजन संध्या प्रारंभ होगी। जिसमें पटियाला से दीदी पूजा सखी उपस्थित प्रभु भक्तों को अपनी मनोरम वाणी से भक्ति गीत गाकर सराबोर करेंगी व 150 अस्थि कलशों को श्रद्धांजलि(Homage) दी जाएगी। सभी भक्तों के लिए भोजन भंडारा प्रसादम की अटूट व्यवस्था रहेगी। मंच पर सभी गणमान्य संत महात्माओं। की उपस्थिति रहेगी। आगामी 11 मई शनिवार शाम को 4 बसों के माध्यम से गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु जन हरिद्वार जाएंगे। 150 दिवंगत लोगों की अस्थियां का 12 मई को प्रात 10 बजे कर्मकांडी ब्राह्मणों द्वारा हवन पूजन उपरांत मां गंगा के श्रीचरणों में विसर्जन किया जाएगा।

जिससे हिंदू धर्म के शास्त्रों अनुसार उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होगी तथा जरूरतमंद वा संतो का विशाल भंडारा गंगा तट हरिद्वार में
होगा। इस मौके पर प्रधान कृष्ण मनचंदा, महासचिव चमन गुलाटी, युधिष्ठिर शर्मा, सुभाष गुलाटी, शामलाल खूंगर, हरीश
चुघ, अशोक कपूर, कमल गुलाटी, अशोक मिगलानी, यश बांगा, ओम प्रकाश सिंदवाणी, राजू कथुरिया, जगदीश लाल, नारायण कपूर, अशोक अरोड़ा, ओम प्रकाश राजपाल, हर भगवान ग्रोवर आदि उपस्थित रहे।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें