Ram Navami festival celebrated with pomp in Sai temple

Panipat के साईं मंदिर में धूमधाम से मनाया Ram Navami festival, New Housing Board से निकाली पालकी यात्रा

धर्म पानीपत

Panipat : शिरडी की तर्ज पर पानीपत के साईं मंदिर उझा रोड में हर साल की तरह इस बार भी राम नवमी का उत्सव(Ram Navami festival) बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह 7-00 बजे साईं बाबा जी की पालकी मंदिर उप-प्रधान सुरेश सेठी के निवास स्थान न्यू हाउसिंग बोर्ड(New Housing Board) से निकली गईं।

पालकी यात्रा मे भगतो ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। वहीं ढोल की थाप और डीजे पर साईं भजनों का भक्तों ने खूब आनन्द उठाया। मंदिर पहुंचने पर पालकी का स्वागत मंदिर प्रधान टीटू कालड़ा एवं कार्यकारी प्रधान सत्यनारायण गुप्ता ने पुष्प वर्षा कर किया एवं आरती उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया।

Ram Navami festival celebrated with pomp in Sai temple - 2

इस मौके पर सुभाष वर्मा, कृष्ण गुलाटी, प्रदीप वधवा, रविंद्र शर्मा, विन्नी कात्याल, प्रदीप दुआ, राहुल अरोड़ा, सुमित हंस, दीपक वधवा, रामलाल हंस, राजिंद्र भटनागर, हरी किशन बांगा, संजय कटारिया, अरुण दुआ, धीरज नारंग, रवि बांगा, मिक्की नारंग, नरेश असीजा, एवं मंदिर कमेटी के समस्त सदस्य मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join

Ram Navami festival celebrated with pomp in Sai temple - 3

अन्य खबरें