संत रविदास की शिक्षाएं और सामाजिक समानता का संदेश 3

प्रयागराज में आस्था का महासंगम: 10 किमी तक श्रद्धालुओं की भीड़, योगी वॉर रूम से कर रहे मॉनिटरिंग

धर्म धर्म-कर्म

Magh Purnima Snan 2025: महाकुंभ 2025 में माघ पूर्णिमा का स्नान पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। आज, 12 फरवरी को लाखों श्रद्धालु संगम में पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं। प्रशासन के अनुसार, सुबह 6 बजे तक ही 73 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे, और दिनभर में यह संख्या 2.5 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है।

process aws 1

भारी भीड़ और ट्रैफिक प्लान में बदलाव
संगम क्षेत्र में 10 किमी तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है, जिससे प्रशासन को ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव करना पड़ा है। प्रयागराज में वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई है। श्रद्धालुओं को संगम पहुंचने के लिए 8 से 10 किमी पैदल चलना पड़ रहा है। पार्किंग से श्रद्धालुओं के लिए शटल बसों की व्यवस्था की गई है, लेकिन इनकी संख्या सीमित है।

magh mela 2021 1614055121 1

सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के कड़े इंतजाम
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। श्रद्धालुओं को अधिक देर तक रुकने नहीं दिया जा रहा, जिससे भीड़ का संतुलन बना रहे। पहली बार, महाकुंभ मेले में 15 जिलों के डीएम, 20 IAS और 85 PCS अधिकारियों को तैनात किया गया है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

Whatsapp Channel Join

सीएम योगी कर रहे मॉनिटरिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से लखनऊ स्थित वॉर रूम से महाकुंभ की निगरानी शुरू कर दी है। उनके साथ डीजी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।

धार्मिक महत्व और आयोजन
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, माघ पूर्णिमा स्नान का शुभ मुहूर्त शाम 7:22 बजे तक रहेगा। इस विशेष अवसर पर संगम स्नान के साथ-साथ कल्पवास का समापन भी हो रहा है। लगभग 10 लाख कल्पवासी संगम स्नान के बाद अपने घर लौटेंगे।

maghi poornima 650 022216053754 2

अब तक 46 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुंभ का आज 31वां दिन है। इससे पहले चार प्रमुख स्नान पर्व संपन्न हो चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक करीब 46 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। महाशिवरात्रि (26 फरवरी) पर अंतिम स्नान पर्व आयोजित होगा, जो इस भव्य आयोजन का समापन करेगा।