26 01 2025 bhimrao ambedkar 23873392

डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने के मामले ने पकड़ा तूल, कांग्रेस और बीजेपी ने आप को घेरा, जानें किस नेता ने क्या कहा?

धर्म पंजाब बड़ी ख़बर

गणतंत्र दिवस के मौके पर अमृतसर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना को लेकर दलित समाज के लोगों में काफी रोष है। विभिन्न दलित समाज के संगठनों पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए ।

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अमृतसर में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने को लेकर पंजाब की आप सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकारी लापरवाही से ऐसी घटना हुई है। इसमें असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई हो।

download 41 1

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस घटना के लिए किसी को माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने प्रशासन को मामले की गहन जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मामले के तूल पकड़ने पर क्या बोले पंजाब CM

download 42 1

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर में बाबा साहेब की प्रतिमा को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने के प्रयास की सोमवार को निंदा की और कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। मान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि घटना बेहद निंदनीय है और किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा। मान ने कहा, ‘‘इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे कड़ी सजा दी जाएगी। किसी को भी पंजाब का भाईचारा और एकता बाधित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।”

क्या है मामला, जिस पर गरमाई राजनीति

Dr. Bhimrao Ambedkar

पंजाब के अमृतसर में रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर एक युवक ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश की। पंजाब पुलिस के अनुसार, अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाली हैरिटेज स्ट्रीट पर टाउन हॉल में बीआर आंबेडकर की प्रतिमा को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

अन्य खबरें