Maa Durga under the shadow of Taliban

Taliban के साये में Maa Durga का यह Temple, जहां होते रहते है चमत्कार

धर्म

तालिबान(Taliban) ने पूरे अफगानिस्तान पर अपना कंट्रोल कर लिया है और वहां के हालात के बारे में पूरी दुनिया जानती है। तालिबान के लड़ाकों से न केवल अफगानिस्तान के आम नागरिक असुरक्षित हैं, बल्कि धार्मिक जगहों को भी लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

तालिबान के निशाने में शुरू से ही हिंदू और सिखों के अलावा उनके धार्मिक स्थल भी निशाने पर रहे हैं। ऐसे में हम आपको अफगानिस्तान में स्थित देवी मां दुर्गा(Maa Durga) के उस मंदिर(Temple) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आतंक के साये में भी अपने चमत्कारों(miracles) की वजह से स्थित है। यह मंदिर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आसा पहाड़ी पर स्थित है। आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में मां शक्ति के नाम पर पहाड़ी को कहा गया आसा पहाड़ी पर स्थित मां शक्ति का यह अद्भुत मंदिर आसा माई के नाम से जाना जाता है, यह एक प्राचीन शक्तिपीठ है। लोगों के बीच मान्यता है कि मां शक्ति आसा माई अपने भक्तों की हर मनोकामना को पूरी करती हैं, इसलिए इनको आसा माई कहा जाता है।

Maa Durga under the shadow of Taliban - 2

मां के इसी नाम पर पहाड़ी को आसा पहाड़ी रखा गया। हालांकि इस मंदिर में भक्तों की संख्या तो उतनी नहीं होती, जितनी भारत के मंदिरों में होती है, लेकिन आज भी इस मंदिर को लेकर हर भक्त के दिल में आस्था है। मंदिर के पास स्थित है एक शिला माता आसा माई के मंदिर में मां शक्ति के अलावा कई अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा भी स्थित है। इस मंदिर के पास एक शिला भी स्थित है, जो पंजसीर का जोगी के नाम से प्रसिद्ध है। इस शिला के बारे में एक कथा भी है।

Whatsapp Channel Join

152 साल पहले जोगी करता था पहाड़ी पर तपस्या

कथा के अनुसार लगभग 152 साल पहले एक जोगी इस पहाड़ी पर मां शक्ति की पूजा-पाठ व तपस्या करता था, लेकिन स्थानीय लोग उसकी पूजा-पाठ में विघ्न डालते और उसको बहुत परेशान करते, लेकिन तब भी वह माता की पूजा-पाठ करता रहता। शिला में बदल गए पंजसीर के जोगी एक दिन माता की तपस्या करते-करते वह शिला के रूप में परिवर्तित हो गए और मां शक्ति के चरणों में समा गए, तब से इस शिला को उनके नाम से पुकारा जाता है।

Maa Durga under the shadow of Taliban - 3

आतंकी भी डरते है चमत्कारों से

बताया जाता है कि यहां आज भी ऐसे कई चमत्कार होते रहते हैं, जिसकी वजह से यहां की फिजाओं में फैली दहशत की गंध की वजह से भी श्रद्धालु मां के मंदिर आते हैं और मत्था टेकते हैं। साथ ही आतंकी भी इस मंदिर के चमत्कारों से डरते हैं, इसलिए मंदिर के आस-पास भी नहीं आते। माता से सुख-समृद्धि की करते हैं, कामना आसा माई को लेकर मान्यता है कि वह अपने भक्तों की हर आस को पूरा करने वाली हैं।

Maa Durga under the shadow of Taliban -4

मां शक्ति करती है हर मुराद पूरी

जो भी भक्त आसा माता की सच्चे दिल से पूजा-आराधना करता है, मां शक्ति उसकी हर मुराद को पूरा करती हैं। भक्त यहां संतान प्राप्ति, धन-धान्य, सुख-समृद्धि की कामना माता से करते हैं और ऐसा माना जाता है कि उनकी यह मुरादें पूरी भी होती हैं। आज भले ही अफगानिस्तान में दहशत का माहौल हो, लेकिन उम्मीद यही है कि जैसे ही स्थिति सुधरेगी, माता के भक्त मंदिर में फिर से दर्शन कर पाएंगे।

अन्य खबरें