➤ इस बार रक्षाबंधन पर नहीं रहेगा भद्रा का साया
➤ पूरे दिन राखी बांधने का रहेगा शुभ मुहूर्त, दोपहर 1:14 तक विशेष समय
➤ सोलन बाजारों में रक्षाबंधन को लेकर दिखा खासा उत्साह
रक्षाबंधन इस बार पूरी तरह शुभ है और किसी प्रकार की भद्रा दोष की चिंता नहीं करनी चाहिए। यह कहना है पंडित अनिल शर्मा का। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन, भाई-बहन के अटूट प्रेम, विश्वास और रक्षा के संकल्प का पर्व है, जिसे पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए।
पंडित शर्मा ने कहा कि इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का कोई साया नहीं रहेगा क्योंकि भद्रा काल पर्व से एक दिन पहले ही समाप्त हो जाएगा। उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि राखी बांधने का कार्य पूरे दिन किया जा सकता है, क्योंकि पूर्णिमा की तिथि सूर्योदय से ही मान्य होती है।
विशेष शुभ मुहूर्त की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रक्षा सूत्र बांधने का विशेष समय दोपहर 1 बजकर 14 मिनट तक रहेगा, हालांकि हिंदू परंपरा के अनुसार तिथि के प्रभाव से पूरा दिन शुभ माना जाता है।।
पंडित अनिल शर्मा ने इस पर्व की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए कहा कि राजा बलि को उनकी बहन ने रक्षा सूत्र बांधा था और उनकी दीर्घायु व विजय की कामना की थी। तभी से यह परंपरा शुरू हुई, जो आज तक निभाई जा रही है।