आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी जानें कब तक करें रजिस्ट्रेशन 2

खुशखबरी! फिर शुरू हुई संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा

धर्म

वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज से माफी मांगने पहुंचे NRI ग्रीन सोसाइटी के लोग।
महाराज ने सोसाइटी के लोगों को चुनरी ओढ़ाकर किया स्वागत, रात 2 बजे से फिर शुरू होगी पदयात्रा।
4 फरवरी को सोसाइटी के विरोध के कारण स्थगित हुई थी यात्रा, अब उसी मार्ग से होगी पुनः शुरुआत।


Premanand Maharaj Padayatra: वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा, जो 4 फरवरी को NRI ग्रीन सोसाइटी के विरोध के कारण स्थगित कर दी गई थी, फिर से शुरू हो गई है। विरोध के बाद सोसाइटी के लोग रविवार को केली कुंज आश्रम पहुंचे और महाराज से माफी मांगते हुए यात्रा पुनः शुरू करने का अनुरोध किया। इस पर प्रेमानंद महाराज ने सहमति जताई और कहा कि सोमवार-मंगलवार की रात 2 बजे यात्रा उसी मार्ग से प्रारंभ होगी और इसके बाद यात्रा शुरू हुई।

OIP 5

🔹 महाराज ने प्रेम और क्षमा का संदेश दिया
NRI ग्रीन सोसाइटी के अध्यक्ष आशु शर्मा ने महाराज के चरणों में दंडवत प्रणाम कर अपनी गलती के लिए क्षमा मांगी। उन्होंने कहा कि कुछ यूट्यूबर्स ने लोगों को जान-बूझकर भड़काया था, जिससे यह विवाद हुआ। इस पर महाराज ने कहा कि उनके मन में किसी के प्रति कोई द्वेष नहीं है, बल्कि ब्रजवासी उनके लिए आराध्य हैं।

Whatsapp Channel Join

🔹 सोसाइटी के लोगों की अपील
सोसाइटी के लोगों ने कहा, “महाराज जी, आपकी पदयात्रा से भक्तों को असीम शांति और आनंद मिलता था। कृपया दोबारा उसी मार्ग से यात्रा शुरू करें।” इस पर महाराज ने आश्वासन दिया कि यात्रा रात 2 बजे से पहले की ही तरह शुरू होगी।

🔹 पदयात्रा स्थगित होने से भक्तों और व्यापारियों पर असर
4 फरवरी को जब NRI ग्रीन सोसाइटी के कुछ लोगों ने ध्वनि प्रदूषण का हवाला देकर यात्रा का विरोध किया, तब महाराज ने यात्रा स्थगित कर दी थी। इसके बाद भक्तों में निराशा थी, वहीं फूल विक्रेताओं और स्थानीय व्यापारियों का व्यवसाय भी प्रभावित हुआ।

67b3e622615d1 premanand maharaj 184500411 16x9 1

🔹 फिर सजा वृंदावन, भक्तों ने किया स्‍वागत

रात्रि 2 बजे से जब संत प्रेमानंद महाराज पुनः पदयात्रा शुरू करेंगे, तब सड़कों पर फूलों की रंगोली बनाई जाएगी, भक्त आरती उतारेंगे और संकीर्तन करेंगे। सोसाइटी के लोगों ने भी महाराज के स्वागत में जयकारे लगाए और संकल्प लिया कि अब कोई विरोध नहीं होगा।