● पाकिस्तान के गेंदबाज ने शुभमन गिल को घूरा, फैंस बोले – “भाई, पहले खुद की हालत देख लो!”
● अबरार अहमद ने गिल को क्लीन बोल्ड कर आंखें तरेरी, सोशल मीडिया पर बने मीम्स की बाढ़!
Abrar Ahmed Celebration: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने मैच के रोमांच को दोगुना कर दिया। पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद ने जब भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया, तो वे खुद को किंग समझ बैठे और गिल को आंख दिखाने लगे। लेकिन शायद उन्हें पता नहीं था कि उनकी इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर उनकी ही क्लास लगने वाली है! भारत तो भारत पाकिस्तान में भी अबरार की इस हरकत पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

https://www.instagram.com/ab_cricinfo2_fun/reel/DGcOLG5SRAk
मैच के दौरान भारत 242 रनों का पीछा कर रहा था और शुभमन गिल बेहतरीन लय में दिख रहे थे। लेकिन 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर अबरार अहमद ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इस विकेट से उत्साहित अबरार ने गिल की ओर घूरकर देखा और जैसे हीरोगिरी दिखाने लगे। लेकिन गिल को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि पवेलियन लौटने से पहले उन्होंने अपनी 87 रनों की शानदार पारी से पाकिस्तान को धूल चटा दी थी।

जैसे ही अबरार का यह जश्न कैमरे में कैद हुआ, सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने उनकी खूब टांग खींची। किसी ने कहा, “भाई, विकेट लेने की खुशी में नाचने का तरीका सीखो, वरना अगली बार आउट होने पर खुद को ही आंख दिखा रहे होंगे!” तो किसी ने लिखा, “अबरार भाई, गिल ने बल्ले से जवाब दे दिया, अब एक्स्ट्रा आंखें उगाने की कोशिश मत करो!”

इस पूरे मामले पर जब अबरार अहमद से सवाल किया गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा, “अरे भाई, वो तो मेरा नॉर्मल सेलिब्रेशन था, ऐसा मैं घरेलू मैचों में भी करता हूं!” इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी और खिंचाई होने लगी। एक यूजर ने लिखा, “तो फिर घरेलू मैच में भी ट्रोल हो जाते होंगे!”

खैर, इस मैच में पाकिस्तान को भारत के हाथों छह विकेट से करारी शिकस्त मिली और गिल ने बल्ले से साबित कर दिया कि असली जवाब रन बनाकर दिया जाता है, न कि आंख दिखाकर!