Babar Azam ने इतिहास रच दिया है। वह ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 30 मई को केनिंग्टन ओवल में खेला गया। पिछले कुछ मुकाबलों से तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतर रहे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम चौथे टी20 मुकाबले में एक बार फिर पारी का आगाज करते हुए नजर आए। इस बीच उन्होंने कुछ खास उपलब्धियां भी हासिल की। वह बतौर कप्तान टी20 फॉर्मेट में 2500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है।
बाबर आजम ने बतौर कप्तान 81 टी20 मुकाबलों में शिरकत करते हुए 2520 रन बनाए है। उनके बाद दूसरे स्थान पर ऑसट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच का नाम आता है। फिंच ने कंगारु टीम के लिए 76 टी20 मुकाबलों में कप्तानी करते हुए 2236 रन बनाए है।
बाबर ने 4000 के आंकड़े को छुआ
यहीं नहीं बाबर आजम ने ट20 फॉर्मेट में 4000 रन के आंकड़े को भी छू लिया है। स्टार बल्लेबाज ने ग्रीन टीम के लिए टी20 में अबतक कुल 119 मैच खेले है। इस बीच उनके बल्ले से 112 पारियों में 41.05 की औसत से 4023 रन निकले है। बाबर के बल्ले से अगले कुछ मुकाबलों में 14 रन और निकलते है तो वह टी20 में विराट कोहली (4037) को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।