Catch of the Tournament : आईपीएल के 54वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइटराइडर्स का आमना-सामना हुआ। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन बनाए। उसके लिए सुनील नरेन ने 39 गेंद पर 81 रन बनाए। इसके बाद जब लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो रमनदीप सिंह ने एक शानदार कैच लिया।
बता दें कि लखनऊ के ओपनर अर्शिन कुलकर्णी दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। मिचेल स्टार्क की गेंद को वह सही से खेल नहीं पाए। गेंद हवा में चली गई। ऐसा लग रहा था कि कोई भी फील्डर उसे नहीं पकड़ पाएगा। अर्शिन और उनके कप्तान केएल राहुल इसे लेकर निश्चिंत थे। कोलकाता के फील्डर गेंद के पीछे दौड़ रहे थे, तभी रमनदीप सिंह ने सबको पछाड़ते हुए गेंद को लपक लिया। उनके कैच ने सबको हैरानी में डाल दिया।
रमनदीप ने करीब 18 मीटर दौड़ते हुए शानदार कैच लिया। उनके कैच को देखकर गेंदबाज मिचेल स्टार्क और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल हैरान रह गए। अर्शिन को भी कुछ देर के लिए इस पर विश्वास नहीं हुआ। कोलकाता के खिलाड़ी रमनदीप के पास जाकर जश्न मनाने लगे। इस दौरान अर्शिन को पवेलियन लौटना पड़ा। वह 7 गेंद पर 9 रन ही बना पाए। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके लगाए।
रमनदीप के कैच को देखकर हिंदी कमेंट्री कर रहे इरफान पठान भी खुश हो गए। उनके एक साथी कमेंटेटर ने कहा कि यह एक शानदार कैच है तो इरफान पठान ने उनकी बातों को काटते हुए कहा कि यह सिर्फ शानदार कैच नहीं, बल्कि कैच ऑफ द टूर्नामेंट है। पठान ने रमनदीप की जमकर तारीफ की। अर्शिन के बाद केएल राहुल पवेलियन लौटे, उनका कैच भी रमनदीप सिंह ने ही लिया।
गौरतलब है कि लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 54वां मैच खेला जा रहा है, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें एक दूसरे से भिड़ रही हैं। इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख फैंस भी एकदम हैरान रह गए हैं। दरअसल यह वीडियो लखनऊ की पारी के शुरुआत ओवर्स का है, जहां एलएसजी के लिए बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर आए। अर्शिन कुलकर्णी केकेआर के रमनदीप सिंह के एक हैरतअंगेज कैच के चलते पवेलियन लौट गए। यह कैच काफी हैरान करने वाला था। एक समय तो लगा ही नहीं कि ये कैच पकड़ा जा सकता है, लेकिन रमनदीप ने ये अद्भुत कैच पकड़कर कमाल कर दिया।
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को इस मैच में जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए लखनऊ की ओर से केएल राहुल और अर्शिन कुलकर्णी पारी की शुरुआत करने के लिए आए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 1.6 ओवर में कुल 20 रन जोड़े. मिचेल स्टार्क के दूसरे ओवर में अर्शिन क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस ओवर की अंतिम गेंद स्टार के अर्शिन को डाली और वो फ्लिक करने गए और गेंद ऑफ साइड की ओर हवा में खड़ी हो गई। ऐसे में रमनदीप सिंह ने गेंद के पीछे उलटा भागते हुए छलांग लगाकर एक बेहतरीन कैच पकड़ लिया।
इसके साथ ही अर्शिन कुलकर्णी की पारी का अंत 9 रन पर ही हो गया। वहीं इस मैच की बात करें तो कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 235 रन बनाए हैं। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अब तक 8.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। इस मैच में रमनदीप सिंह ने केकेआर के लिए 1 चौके और 3 छ्क्कों के साथ 25 रनों की ताबड़तोड़ पारी भी खेली थी।