ind vs england semi final match

T20 World Cup में आज भारत के साथ इंग्लैंड की भिड़ंत, बारिश बिगाड़ सकती है खेल, आंधी-तुफान की भी संभावना

Sports

आईसीसी T20 World Cup 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाना है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला पिछले संस्करण के सेमीफाइनल का रीमैच होगा। साल 2022 के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारत पर 10 विकेट की शानदार जीत दर्ज की थी।

अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम उस हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी, लेकिन दूसरे सेमीफाइनल मैच से पहले गयाना का मौसम फैंस को डरा रहा है। अगर बारिश की वजह से मैच धुला तो कौन-सी टीम फाइनल में पहुंचेगी, आइए जानते हैं। मौसम रिपोर्ट के अनुसार, गयाना में सुबह 70 प्रतिशत बारिश की संभावना है। वहीं, तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। मैच के दिन बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है। ऐसे में यह मुकाबला की बारिश की भेंट चढ़ सकता है।

अगर बारिश की वजह से धुला मैच तो कौन मारेगा बाजी?

भारत बनाम इंग्लैंड का मैच अगर बारिश की वजह से प्रभावित रहा तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा और ऐसे में भारतीय टीम फाइनल में प्रवेश कर लेगी, क्योंकि टीम इंडिया फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है।

IND vs ENG Semi-Final के लिए इसलिए रखा गया रिजर्व डे

भारत-इंग्लैंड के सेमीफाइनल मैच के लिए ऑफिशियल तरीके से कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। इसके पीछे की वजह है भारत और मेजबान देश के समय का अंतर। आईसीसी ने पहले ही भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखते हुए भारत के मैच का समय रात 8 बजे से रखा है।

अन्य खबरें