Paris Olympics 2024 : भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने स्पेन को 2-1 से मात दी। इस मुकाबले में दोनों गोल टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए, जो टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर भी बने, उन्होंने कुल 10 गोल किए। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय हॉकी टीम को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है, उन्होंने कहा कि पीढ़ियां इस उपलब्धि को याद करेगी।
इस मैच के साथ ही भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया। उन्होंने ओलिंपिक से पहले ही अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी। श्रीजेश ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 पेनल्टी कॉर्नर को रोका था और पेनल्टी शूटआउट में भी 2 अहम सेव किए थे।
भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। टोक्यो ओलिंपिक में भी भारतीय टीम ने जर्मनी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था। भारतीय हॉकी टीम ने ओलिंपिक गेम्स में कुल 13वां मेडल हासिल किया है, जिसमें 8 गोल्ड, 1 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल हैं। भारत ने 52 साल बाद लगातार दो ओलिंपिक गेम्स में हॉकी में मेडल जीता है। इससे पहले भारतीय टीम ने 1968 और 1972 के ओलिंपिक में लगातार दो मेडल अपने नाम किए थे।