CM SAINI

Haryana सीएम का ऐलान, विनेश फोगाट को 4 करोड़ देगी सरकार, पहलवान को मिलेगा सिल्वर मैडलिस्ट के बराबर सम्मान

Sports Wrestling बड़ी ख़बर हरियाणा

पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती वर्ग से बाहर होने के बाद Haryana के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उनके लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा कि हमारी हरियाणा की बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक के फाइनल में प्रवेश किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी कारण सेविनेश फाइनल नहीं खेल पाई हो, लेकिन वह हम सभी के लिए चैंपियन है। हमारी सरकार ने फैसला किया है कि विनेश फोगाट का पदक विजेता की तरह स्वागत और सम्मान किया जाएगा।

सरकार का बड़ा ऐलान

सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, इनाम और सुविधाएं देती है, वे सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जाएंगी। हरियाणा सरकार ने पहले से ही घोषणा की थी कि पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को विशेष इनाम दिया जाएगा। गोल्ड मेडल जीतने पर 6 करोड़ रुपए, सिल्वर मेडल पर 4 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल पर 2.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

WhatsApp Image 2024 08 08 at 10.41.50 AM

विनेश को 4 करोड़ और सरकारी नौकरी

विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल जीतने पर 4 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा, हरियाणा सरकार ने उन्हें सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है।

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) का योगदान

पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) ने भी विनेश फोगाट को 25 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। एलपीयू के फाउंडर और राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि हमारे लिए विनेश अभी भी पदक विजेता है। उनकी यात्रा के दौरान उनके समर्पण और कौशल को मान्यता मिलना चाहिए। हमें उन्हें 25 लाख की पुरस्कार राशि प्रदान करने पर गर्व है, जो सिल्वर मेडल विजेताओं के लिए आरक्षित थी।

गोल्ड मेडल मैच से पहले डिस्क्वालिफाई

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में 50 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल के फाइनल मैच के लिए क्वालिफाई कर चुकी थीं, लेकिन ओवरवेट की वजह से उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। इसके बाद काफी विवाद हुआ और डिहाईड्रेशन की वजह से विनेश को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। विनेश फोगाट हरियाणा के चरखी दादरी की रहने वाली हैं और सोनीपत के खरखोदा में उनकी शादी हुई है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *