WhatsApp Image 2025 02 03 at 9.31.44 AM

38वें National Games 2025 में हरियाणा वुशु टीम का जलवा, शानदार प्रदर्शन के साथ जीते 15 पदक

खेल उत्तराखंड देश बड़ी ख़बर हरियाणा

उत्तराखंड में आयोजित 38वें National Games 2025 (28 जनवरी से 2 फरवरी 2025) में हरियाणा वुशु टीम ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया। वुशु स्पोर्ट्स एसोसिएशन हरियाणा के नेतृत्व में हरियाणा ने कुल 15 पदक जीते, जिसमें 1 स्वर्ण, 6 रजत और 8 कांस्य पदक शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में 27 राज्यों और 390 एथलीटों ने भाग लिया था, और हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और शानदार प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया।

हरियाणा वुशु टीम ने 1 स्वर्ण, 6 रजत और 8 कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया, जिसमें सबसे बड़ा आकर्षण अपर्णा का स्वर्ण पदक था, जिन्होंने 48 किलोग्राम वर्ग में टॉप किया। रजत पदक में ध्रुव, सागर, इशु, नीतेश, दीपिका और जीवन विजेता का योगदान रहा। कांस्य पदकों की झड़ी भी लड़ी, जिसमें अनुज, योगेश, रोहित और खुशी जैसे खिलाड़ियों ने अपनी ताकत दिखाई।

इस असाधारण सफलता में पंचकूला के सौम्य दत्त और रंजन कुमारी की विशेष भागीदारी रही, जबकि वुशु एसोसिएशन हरियाणा के सचिव अनिल विज, वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीईओ सुहैल अहमद, और कोच अभिलाष सक्सेना, रवींद्र कुमार व अंजलि को भी बधाई दी गई।

अन्य खबरें