Haryana की पहलवान रीतिका हुड्डा ने Paris Olympic में रेसलिंग के 76 Kg वेट कैटेगरी में प्री क्वार्टरफाइनल मैच जीत लिया है। रीतिका ने हंगरी की बर्नाडेट नागी को 12-2 से हराया। जिसके बाद अब रीतिका ने क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना ली है और शाम 4.25 बजे रीतिका का क्वार्टरफाइनल मैच होगा।
आज पूरे भारत को पहलवान रीतिका हुड्डा से गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार बता दें कि यदि कोई पहलवान 10 अंकों से लीड कर रहा होता है तो मुकाबला वहीं समाप्त कर दिया जाता है।
मां नहीं देखना चाहती थी बेटी का मैच
बताया जा रहा है कि मैच से पहले रीतिका की मां नीलम हुड्डा ने कहा था कि, ‘मैं बेटी का मैच नहीं देख पाऊंगी। मुझसे मैच नहीं देखा जाएगा। मैं सिर्फ रिजल्ट देखूंगी। जब जीत जाएगी, तब देखूंगी। हालांकि अब रीतिका के प्री क्वार्टरफाइनल मैच जीतने पर उनके घर खुशी का माहौल है।
रीतिका की मां ने बताया कि रीतिका की उनसे बात हुई थी, उसने यही कहा था कि मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगी। अगर लक अच्छा हुआ तो जरूर गोल्ड लेकर आऊंगी।’ वहीं पहलवान रीतिका के पिता जगबीर हुड्डा का कहना है कि, ‘बेटी ने 14 साल की मेहनत 8 साल में कर रखी है। उसकी तैयारी में कोई कमी नहीं है। हमें गोल्ड की पूरी उम्मीद है।
9 साल की उम्र में खेलनी शुरु की थी कुश्ती
पहलवान के पिता के अनुसार बता दें कि रीतिका ने 9 साल की उम्र में कुश्ती खेलनी शुरू की थी। उनका कहना है कि ओलिंपिक में गोल्ड जीतने के लिए उसने प्रतिदिन 7 घंटे पसीना बहाया है।