क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी! इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का पूरा शेड्यूल जारी हो गया है। इस बार सीजन की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मुकाबले से होगी। रोमांचक लीग का समापन 25 मई को ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के साथ होगा।
मुंबई-चेन्नई की महाटक्कर 23 मार्च को
आईपीएल की सबसे चर्चित प्रतिद्वंद्विता मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच 23 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगी। दोनों टीमें 20 अप्रैल को एक बार फिर वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
पहला डबल हेडर 23 मार्च को
23 मार्च को सीजन का पहला डबल हेडर खेला जाएगा। दिन के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स (RR) से भिड़ेगी।
13 मैदानों पर होगा क्रिकेट का रोमांच
आईपीएल 2025 की खास बात यह है कि 10 टीमों के इस टूर्नामेंट में कुल 13 मैदानों पर मुकाबले खेले जाएंगे। गुवाहाटी (राजस्थान रॉयल्स का दूसरा घरेलू मैदान), धर्मशाला (पंजाब किंग्स का दूसरा घरेलू मैदान) और विशाखापट्टनम (दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा घरेलू मैदान) भी मेजबानी करेंगे।
65 दिनों में 74 मुकाबले, प्लेऑफ का शेड्यूल भी तय
इस सीजन में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे, जो 65 दिनों तक चलेंगे। लीग स्टेज 18 मई को खत्म होगा, इसके बाद प्लेऑफ के मुकाबले 20 से 25 मई के बीच होंगे। क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर 20 व 21 मई को हैदराबाद में खेले जाएंगे, जबकि क्वालिफायर-2 और फाइनल ईडन गार्डन्स में आयोजित होंगे।
RCB को मिला नया कप्तान, KKR की कप्तानी अभी तय नहीं
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान बनाया है, जबकि केकेआर के कप्तान का ऐलान अभी बाकी है।

