Kavita Dalal

Lady Khali : कौन है कविता दलाल? सूट सलवार पहनकर रिंग में मचाती हैं तबाही, जुलाना सीट पर विनेश से करेंगी दो-दो हाथ

Sports Boxing Wrestling जींद राजनीति विधानसभा चुनाव हरियाणा हरियाणा की शान

Lady Khali : हरियाणा विधानसभा चुनावों में पहलवान विनेश फोगाट की उम्मीदवारी के बाद जुलाना सीट पर मुकाबला और रोचक हो गया है। बीजेपी ने पूर्व पायलट योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने WWE महिला रेसलर कविता दलाल पर दांव खेला है।

कविता दलाल, जो कुछ समय पहले ही ‘आप’ में शामिल हुई थीं, जुलाना सीट से चुनाव लड़ेंगी। जींद जिले की रहने वाली और बागपत के बिजवाड़ी गांव की बहू, कविता भारत की पहली WWE महिला रेसलर हैं। उन्होंने 2022 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। इससे पहले, उन्होंने रेसलिंग में काफी नाम कमाया था।

wrestler kavita dalal got big boss season 10 invitation 1470723914

रेसलिंग में उपलब्धियां

कविता को राष्ट्रपति की ओर से ‘फर्स्ट लेडी’ का पुरस्कार मिल चुका है। 2016 में उन्होंने 12वें एशियन गेम्स में भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद उन्होंने द ग्रेट खली के कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट से जुड़कर पेशेवर कुश्ती की दुनिया में कदम रखा। 2017 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करके उन्होंने अपने करियर का महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया। 37 वर्षीय कविता को ‘लेडी खली’ के नाम से भी जाना जाता है।

कविता दलाल का पारिवारिक और व्यक्तिगत जीवन

wwe wrestler kavita dalal 1513155868

कविता दलाल पांच भाई-बहनों में से एक हैं और हरियाणा के जींद जिले की जुलाना तहसील के मालवी गांव की रहने वाली हैं। उनका विवाह 2009 में हुआ और 2010 में वह एक बच्चे की मां बनीं। जिसके बाद वह खेल छोड़ना चाहती थीं,लेकिन अपने पति से प्रेरित होकर उन्होंने खेलना जारी रखा। कविता ने पिछले दिनों सूट सलवार में रेसलिंग करके सुर्खियां बटोरी थी।

जुलाना सीट पर मुकाबला

1726057221

जुलाना सीट पर इस बार का मुकाबला बेहद दिलचस्प है। कांग्रेस ने विनेश फोगाट, बीजेपी ने योगेश बैरागी, और जेजेपी ने मौजूदा विधायक अमरजीत ढांडा को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में, जुलाना की लड़ाई में दो महिला पहलवान, एक पूर्व पायलट, और एक बार विधायक शामिल हैं। इस सीट पर बीजेपी को कभी जीत नहीं मिली है, जबकि कांग्रेस ने 2005 में जीत हासिल की थी।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *