Mahavir Phogat

हुड्डा पर भड़के Mahavir Phogat, जब CM थे गीता-बबीता के साथ किया भेदभाव… आज विनेश को राज्यसभा भेजने की कर रहे बात

खेल राजनीति हरियाणा

पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में खिलाड़ियों के साथ-साथ नेता भी आने लगे हैं। इस कड़ी में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में एक राज्यसभा सीट खाली है। अगर मेरे पास बहुमत होता तो मैं उन्हें राज्यसभा भेज देता।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजने को लेकर Mahavir Phogat ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस समय भूपेंद्र हुड्डा हरियाणा के मुख्यमंत्री थे, उस समय गीता और बबीता से भेदभाव किया था। आज भूपेंद्र हुड्डा जो बोल रहे हैं वह सिर्फ राजनीतिक स्टंट है।

हुड्डा का बयान

Whatsapp Channel Join

उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल विजेता वाला सम्मान मिलना चाहिए, क्योंकि फोगाट का मैच होता तो निश्चित ही गोल्ड मेडल जीतती। पदक विजेता मनु भाकर से भी हुड्डा मिले। मनु भाकर परिवार सहित हुड्डा से मिलने पहुंची थी। उन्हें पदक जीतने पर बधाई और आशीर्वाद दिया।

बता दें कि भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने गुरुवार यानि आज कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश का सपना और उनकी हिम्मत टूट चुकी है। उनके पास अब ज्यादा ताकत नहीं बची है। बता दें कि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई होने के बाद से ही काफी ज्यादा परेशान थीं, उनका वजन ज्यादा होने के बाद फाइनल मुकाबले से पहले बुधवार को ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था।

अन्य खबरें