Navjot Singh Sidhu is returning to the world of cricket

Cricket की दुनिया में 6 साल बाद वापसी कर रहे Navjot Singh Sidhu, IPL 2024 में करेंगे कॉमेंट्री, Star Sports ने डाली पोस्ट Sardar of Commentary Box is back

IPL 2024 खेल

कांग्रेस के सीनियर नेता नवजोत सिंह सिद्धू Cricket में वापसी कर रहे हैं। उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में कॉमेंट्री करते देखा जाएगा। पहला मैच 22 मार्च को होगा। Star Sports ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर दी। उन्होंने लिखा कि Sardar of Commentary Box is back। सिद्धू ने भी इस ट्वीट को शेयर किया।

बता दें कि कांग्रेस के सीनियर नेता नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को पंजाब के राज्यपाल बीएल पुरोहित से मिलने चंडीगढ़ पहुंचे थे। मीडिया से कहा था कि उन्हें इस बार लोकसभा चुनाव में नहीं उतरना है। उन्होंने कहा था कि क्रिकेट की कॉमेंट्री छोड़ने से उन्हें वित्तीय हानि हो रही है। उन्होंने कहा कि मुश्किल समय में किरदार की पहचान होती है।

Navjot Singh Sidhu is returning to the world of cricket - 2

नवजोत सिंह सिद्धू के पिता सरदार भगवंत सिंह क्रिकेटर थे। वे चाहते थे कि उनका बेटा भी उनकी तरह खिलाड़ी बने। 1983 से 1999 तक टीम इंडिया के हिस्से रहे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला। सिद्धू ने कुल 51 टेस्ट मैच और 136 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 3,202 और वनडे में 4,413 रन बनाए। 1999 में क्रिकेट से संन्यास लिया। क्रिकेट के बाद उन्होंने कॉमेंट्री में भी काम किया। आईपीएल 2018 में उन्होंने अंतिम बार कॉमेंट्री की थी।

Whatsapp Channel Join

Navjot Singh Sidhu is returning to the world of cricket - 3

पंजाब में कांग्रेस ने नहीं दी कोई तवज्जो

पॉलिटिकल एक्सपर्ट कहते हैं कि सिद्धू कांग्रेस में अलग हो गए थे। पंजाब प्रदेश कांग्रेस में उन्हें कोई तवज्जो नहीं दी गई थी। वह पार्टी से अलग चल रहे थे। पार्टी हाईकमान में उनकी पैठ कमजोर पड़ रही थी। लोकसभा चुनाव में भी वे उम्मीदवार नहीं होंगे। ऐसे में सिद्धू ने फिर से टीवी की दुनिया में आने का निर्णय किया है। वहीं आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच चेन्नई में पहला मैच खेला जाएगा। लोकसभा चुनाव के कारण टूर्नामेंट के शुरुआती 21 मैचों का ही शेड्यूल जारी हुआ है।

Navjot Singh Sidhu is returning to the world of cricket - 4

Navjot Singh Sidhu is returning to the world of cricket - 5