Neeraj Chopra withdrew from Ostrava Golden Spike

Neeraj Chopra ने Ostrava Golden Spike से नाम लिया वापस, खुद बताई हिस्सा न लेने की वजह

Sports Athletics

भारत के गोल्डन बॉय जैवलिन थ्रोअर Neeraj Chopra 28 से होने वाले ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 में हिस्सा नहीं लेंगे। इस बात की जानकारी आयोजकों ने खुद साझा की जिसमें सामने आया था कि वह चोट के कारण टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। नीरज चोपड़ा कुछ समय पहले ही दोहा डायमंड लीग और फेडरेशन कप में हिस्सा लेते हुए दिखाई दिए थे। वहीं नीरज चोपड़ा ने अब अपने एक बयान में ये साफ किया है कि वह चोटिल नहीं और प्रैक्टिस के दौरान मांसपेशियों में कुछ दिक्कत महसूस होने की वजह से उन्होंने चेप रिपब्लिक में होने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया है।

नीरज चोपड़ा ने अपने इस फैसले को लेकर अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा कि हाल ही में एक थ्रोइंग सत्र के बाद मैने ओस्ट्रावा में नहीं खेलने का फैसला किया क्योंकि मुझे एडक्टर मांसपेशी में कुछ महसूस हुआ। पहले भी मुझे इसमें दिक्कत रही है और इस समय में पेरिस ओलंपिक को ध्यान में रकते हुए जोखिम नहीं लेना चाहता। मैं स्पष्ट करता हूं कि मैं चोटिल नहीं हूं लेकिन मैं ओलंपिक वर्ष में कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। यही वजह है कि मैने यह फैसला लिया। पूरी तरह उबरने के बाद मैं फिर स्पर्धाओं में भाग लूंगा।

अन्य खबरें