हाल ही में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिता बने है। जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है। जसप्रीत बुमराह को पिता बनने की बधाई देते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने उन्हे एक खुबसुरत तोहफा दिया है।
भारत और पाकिस्तान मैच के बीच रविवार को एशिया कप 2023 का सुपर-4 मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया। अब ये मैच रिजर्व डे यानी आज खेला जाएगा। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे, लेकिन फिर बारिश शुरु हो गई।
आखिर में ये मैच रिजर्व डे में कराने का फैसला लेना पड़ा। इसी बीच सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा लूट रहा है।
बुमराह को शाहीन का गिफ्ट
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिता बने है। बुमराह की इस खुशखबरी में टीम इंडिया के उनके साथी तो साथ रहे ही, अब पाकिस्तान के पेसर शाहीन ने भी गेंदबाजी में अपने सीनियर को इस खास उपलब्धि के लिए बधाई दी है। रविवार का मुकाबला बारिश के कारण टलने के बाद जब दोनों टीमें वापस होटल जा रही थीं, उससे पहले शाहीन एक डिब्बा लेकर बुमराह के पास पहुंचे, जिसमें उनके बेटे के लिए गिफ्ट था।
बेटे के लिए जताई दिली ख्वाहिश
शाहीन अफरीदी ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एक खास तोहफा दिया। शाहीन ने बुमराह को पिता बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा, ”भाई जी, बहुत-बहुत मुबारक हो। नए शहजादे के लिए यह छोटा सा तोहफा है। अल्लाह उसे हमेशा खुश रखे और वह नया बुमराह बने।” बुमराह ने शाहीन को इसके लिए शुक्रिया कहा। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

