Vinesh Phogat

Paris Olympics में विनेश फोगाट की बड़ी जीत, लगातार 2 मुकाबले जीते, रात में सेमीफाइनल

खेल Athletics Wrestling

Paris Olympics में हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल मैच में यूक्रेन की पहलवान ओकसाना को हराया। इससे पहले विनेश ने विमेंस 50 किलोग्राम के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में जापान की ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी को पराजित किया था।

मैच जीतने के बाद विनेश भावुक हो गईं थीं। विनेश फोगाट का सेमीफाइनल मैच आज रात 10:15 बजे क्यूबा की पहलवान के साथ होगा। सभी की निगाहें अब इस महत्वपूर्ण मुकाबले पर टिकी हैं।

विनेश फोगाट तीसरे ओलंपिक में ले रही भाग

Whatsapp Channel Join

विनेश फोगाट अपने तीसरे ओलंपिक में भाग ले रही हैं और उनकी कुश्ती प्रतियोगिता पेरिस 2024 चैंप-डे-मार्स एरिना में शुरू हो रही है। वह विश्व चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडल विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और एशियाई चैंपियनशिप की गोल्ड मेडल विजेता हैं।

विनेश फोगाट ने रियो 2016 में महिलाओं की 48 किग्रा फ्रीस्टाइल श्रेणी में ओलंपिक डेब्यू किया था, लेकिन घुटने में चोट के कारण उन्हें क्वार्टर फाइनल से हटना पड़ा था। टोक्यो 2020 में 53 किग्रा क्वार्टरफाइनल में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब पेरिस 2024 में वह 50 किग्रा वर्ग में भाग लेंगी और बिना वरीयता के इवेंट में प्रवेश करेंगी। मौजूदा चैंपियन यूई सुसाकी, जो 4 बार की विश्व चैंपियन हैं, इस वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त हैं।

विनेश फोगाट की संघर्ष भरी यात्रा

विनेश फोगाट ने भारतीय खेलों के लिहाज से एक बड़ा विवाद झेला है। 2023 के शुरुआती महीने में WFI के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शारीरिक शोषण के आरोपों के चलते विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस विवाद का असर खिलाड़ियों की ओलंपिक तैयारियों पर पड़ा। बजरंग पूनिया क्वालीफाई नहीं कर सके, लेकिन विनेश फोगाट ने ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया। अब विनेश पर मेडल लाने की बड़ी जिम्मेदारी है।

विनेश फोगाट

विनेश फोगाट का जन्म 25 अगस्त 1994 में हरियाणा में भिवानी जिले के बलाली गांव में हुआ। विनेश छोटी ही थीं कि उनके पिता की मौत हो गई। इसके बाद मां ने बड़े प्यार ने विनोश को बड़ा किया। उनका परिवार शुरू से ही कुश्ती को लेकर जाना जाता रहा है।

विनेश के चाचा महावीर फोगाट ने कुश्ती के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। शुरू में विनेश की कुश्ती में दिलचस्पी नहीं थी। बाद में धीरे-धीरे उनका रूझान कुश्ती की तरफ बढ़ा। इसके बाद वह भारतीय महिला पहलवानों की लिस्ट में शामिल हो गईं। 13 दिसंबर 2018 को विनेश की शादी पहलवान सोमवीर राठी से हुई।

अन्य खबरें