Rahul Dravid के बेटे समित द्रविड़ ने अपने पिता का सिर फक्र से ऊंचा कर दिया है।दरअसल समित का भारतीय अंडर-19 टीम में चयन हो गया है और अब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘होम सीरीज’ में भारत का दम भरेंगे। बता दें कि शनिवार सुबह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की चयन समिति ने वनडे और चार दिवसीय टीम का ऐलान किया।
उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अमान को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि मध्यप्रदेश के सोहम पटवर्धन 4 दिवसीय सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान बनाए गए। इस सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर से होगी। इसमें पुडुचेरी में 3 वनडे और चेन्नई में 2 चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे।
भारतीय टीम- वन डे सीरीज
1.रुद्र पटेल (उपकप्तान),2. साहिल पारख,3. कार्तिकेय केपी,4. मोहम्मद अमान (कप्तान),5. किरण चोरमले,6. अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर),7. हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर),8. समित द्रविड़,9. युधाजीत गुहा,10. समर्थ एन,11. निखिल कुमार, 12.चेतन शर्मा,13. हार्दिक राज,14. रोहित राजावत,15. मोहम्मद एनान।
भारतीय टीम- चार दिवसीय सीरीज
1.वैभव सूर्यवंशी, 2.नित्या पंड्या,3. विहान मल्होत्रा (उपकप्तान),4. सोहम पटवर्धन (कप्तान),5. कार्तिकेय केपी, 6.समित द्रविड़,7. अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर),8. हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर),9. चेतन शर्मा, 10.समर्थ एन,11. आदित्य रावत, 12.निखिल कुमार, 13.अनमोलजीत सिंह,14. आदित्य सिंह,15. मोहम्मद एनान।
दोनों टीमों में खेलेंगे समित
समित द्रविड़ को दोनों टीमों में मौका दिया गया है। 18 साल के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर समित कर्नाटक की महाराजा ट्रॉफी में मैसूर वॉरियर्स के लिए खेल रहे हैं, हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वे 7 पारियों में महज 82 रन ही बना सके हैं। जबकि उन्होंने एक बार भी गेंदबाजी नहीं की है। हालांकि इससे पहले कूच बिहार ट्रॉफी में 362 रन बनाकर और 16 विकेट लेकर उन्होंने कर्नाटक को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
द्रविड़ के दोनों बेटे क्रिकेटर
राहुल द्रविड़ के 2 बेटे हैं और दोनों ही प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। उनके बड़े बेटे समित इस साल 18 साल के हुए हैं। वे वीनू मांकड़ ट्रॉफी में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। दूसरी ओर, छोटे बेटे अन्वय कर्नाटक अंडर-14 टीम के कप्तान हैं।