Rituraj lost 9 out of 10 tosses

IPL 2024 : धोनी की सलाह भी नहीं बदल पाई गायकवाड़ की किस्मत

खेल

IPL 2024 का 49वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने ऋतुराज के अर्धशतक के दम पर पंजाब के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम ने 3 विकेट खोकर जीत पक्की कर ली। लेकिन इस मैच में टॉस को लेकर ऋतुराज गायकवाड़ ने ऐसा बयान दिया जो काफी सोचने पर मजबूर कर देगा।

आपको बता दें कि, इस सीजन में 10 में से नौवीं बार CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस हारा है। ऋतुराज का टॉस हारना कहीं न कहीं CSK की हार के पीछे का मुख्य कारण भी है। बात कर लें पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच की तो, PBKS के कप्तान सैम करन ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीता और फील्डिंग का फैसला किया, जो टीम के पक्ष में गया। चेन्नई ने बस 162 रनों ही बनाए और राहुल चाहर और हरप्रीत बराड़ की शानदार गेंदबाजी ने उन्हें बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

ऋतुराज आईपीएल के इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 10 मैचों में 509 रन बनाए हैं और इसके साथ ही उन्होंने ऑरेंज कैप की दौड़ में विराट को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। वह अब इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Whatsapp Channel Join