भारतीय टीम में बदलाव का दौर अगले हफ्ते ही शुरु हो जाएगा, जब दूसरे दर्जे की भारतीय टीम 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के साथ पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली, Rohit शर्मा और रविंद्र जडेजा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के साथ भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत हुआ, लेकिन उन्होंने सही समय पर यह फैसला लिया।
इससे चयनकर्ताओं और आने वाली टीम प्रबंधन को 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की योजना बनाने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। रोहित और कोहली ने भारत के वर्ल्ड कप जीतते ही टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस ले लिया। रविंद्र जडेजा ने भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए अगने दिन इस प्रारुप से सन्यांस की घोषणा कर दी।
प्लेइंग इलेवन में इन तीन मैच विनर खिलाड़ियों का विकल्प तलाशने में समय लगेगा। लेकिन बदलाव का दौर अगले हफ्ते ही शुरु हो जाएगा, जब दूसरे दर्जे की भारतीय टीम 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के साथ पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। हार्दिक पांड्या को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वह टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी हो सकते है। वह छुट्टी के दौरान अन्य खिलाड़ियों पर नजर रखेंगे।
2026 टी20 विश्व कप अभी काफी दूर
भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन बनने के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा, 2026 टी20 विश्व कप अभी काफी दूर है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए बहुत खुश हूं। भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज इसके पूरी तरह से हकरदार थे। रोहित और कोहली के खाली हुए दो ओपनर बल्लेबाजों के स्थान के लिए विकल्प काफी है।
जिम्बाब्वे दौरे पर चार ओपनर
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में चार ओपनर बल्लेबाज है। इनमें यशस्वी जायसवाल तो टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे। शुभमन गिल बतौर कप्तान जा रहे है। ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा भी टीम में है। पूरी संभावना है कि गिल और जायसवाल शनिवार को हरारे में होन वाली पहले टी20 मैच में पारी की शुरुआत करेंगे।