Sachin Tendulkar Birthday : दुनियाभर में जब भी क्रिकेट के बारे में चर्चा की जाती है तो उसमे सबसे पहला नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम सामने आता है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट में जो भूमिका निभाई है उसे जिंदगी भर नहीं भुलाया जा सकता है। 200 टेस्ट मैच खेलने वाले और 100 शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। उन्हे भगवान बनाने में सचिन के भाई का अहम योगदान माना जाता है। आज सचिन का जन्मदिन है। सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था। उनके क्रिकेट के गुरु रमाकांत अचरेकर थे।
सचिन तेंदुलकर खुद बता चुके है कि अजीत और उन्होंने एकसाथ क्रिकेट के सपने को जिया है। वो अजीत ही थे जिन्होंने सिचन तेंदुलकर के अंदर एक प्रतिभा परखा था और अपने भाई को आगे बढ़ाने के लिए अजीत ने अपने क्रिकेट करियर को त्याग दिया था। ये बात है उस समय की जब सचिन तेंदुलकर 11 साल के थे। तब अजीत उन्हें कोट रमाकांत आचेकर के पा ले गए थे। हालांकि सचिन पहले प्रयास में असफल रहे लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने कोच को प्रभावित कर दिया।
गेंदबाजों के साथ करते थे खिलवाड़
कोई कहता था सचिन बल्लेबाजी नहीं करते बल्कि गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ करते थे तो कोई कहता सचिन क्रिकेट के खेल में गेंदबाजों के भविष्य के साथ खेल रहे हैं। किसी को सचिन की बल्लेबाजी मे संगीत नजर आता था तो कोई सचिन को क्रिकेट का भगवान भी मानता था। उनके प्रशंसकों ने उनके मंदिर भी बना दिए थे।
भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर
सचिन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 34,000 से अधिकर रन बनाए। 100 शतक लगाए और 164 अर्धशतकीय पारियां भी खेलीं। सचिन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में भी कमाल दुखाते हुए 201 विकेट अपने नाम किए। साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े में टेस्ट मुकाबले के बाद उन्होंने शानदार करियर पर विराम लगाने की घोषणा की थी। उन्होंने ब्रेट ली, ग्लेन मैक्ग्राथ और शेन वॉर्न जैसे महान गेंदबाजों के खिलाफ खूब सारे रन बनाए थे। सचिन को देश के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
सचिन तेंदुलकर के पास बेशुमार दौलत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2023 तक सचिन तेंदुलकर की कुल नेटवर्थ करीब 1436 करोड़ रुपये थी। क्रिकेट से सन्यांस लेने के बावजूज आज भी वो विज्ञापनों के जरिए मोटी कमाई कर रहे है। सचिन Boost, Unacademy, Castrol India, BMW, Luminous India, Sunfeast, MRF tires, Aviva Insurance, Pepsi, Adidas, Visa, Sanyo, BPL जैसी कंपनियों के विज्ञापनों में नजर आते है।