vvhvh

Shambhu Border: महापंचायत में शामिल हुईं रेस्लर विनेश फोगाट को किसानों का सम्मान, बोलीं- हक मांगने वाला हर व्यक्ति राजनेता नहीं होता

खेल Wrestling देश बड़ी ख़बर राजनीति लोकसभा चुनाव विधानसभा चुनाव हरियाणा हरियाणा की बड़ी खबर

Shambhu Border पर किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे होने पर पहलवान विनेश फोगाट आज शनिवार को पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में पहुंचीं। यहां किसान नेताओं ने मंच पर उनको और उनेक पति को सम्मानित किया। बात दें कि किसानों के आंदोलन के 200 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में किसानों की तरफ से शंभू बॉर्डर पर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया था।

ghhhh

इस दौरान विनेश फोगाट ने कहा, ”आज किसानों को यहां बैठे 200 दिन हो गए, लेकिन जोश पहले दिन जैसा ही है। आपकी बेटी आपके साथ है। मैं सरकार को कहती हूं कि देश के लोग हक की आवाज उठाते हैं तो हर बार यह पॉलिटिकल नहीं होता। इसे किसी धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए।” आगे बोलते हुए विनेश ने कहा- ”मैं सरकार से आग्रह करती हूं कि उन्हें सुनना चाहिए। उन्होंने पिछली बार अपनी गलती स्वीकार की थी। उन्हें अपने वादे पूरे करने चाहिए। इसे हल करना सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।”

cfcfgcfgcfgfg

किसान महापंचायत से फिरठोकी जाएगी ‘आंदोलन’ की ताल  

Whatsapp Channel Join

बता दें कि किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में हरियाणा में तीन जगह- शंभू बॉर्डर, दातावाला-खनौरी बॉर्डर पर किसान संगठनों द्वारा महापंचायत का आयोजन कराया गया है। वहीं इन आयोजित महापंचायतों से किसान फिर से एक बड़े आंदोलन की ताल ठोक रहे हैं।

vjgh

कल गोल्डन टेंपल गई थी विनेश

विनेश परिवार के साथ शुक्रवार (30 अगस्त) को अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंची थीं। यहां उन्हें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की तरफ से सम्मानित किया गया। इस दौरान श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने विनेश को गोल्डन टेंपल का मॉडल देकर सम्मानित किया।

jvvjvj

खाप पंचायतें भी कर चुकीं विनेश को सम्मानित

इससे पहले जींद में 27 अगस्त को खटकड़ टोल प्लाजा पर विनेश फोगाट का भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। वहीं करीब एक हफ्ता पहले उन्हें रोहतक में सर्वखाप पंचायत ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। सर्वखाप का किसी भी व्यक्ति को सम्मान के रूप में दिया गया यह पहला गोल्ड मेडल है और यह सम्मान विनेश को मिला है।