Kurukshetra : सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने नौजवान खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Sports Athletics

Kurukshetra : जू -जुस्तु एशियन उज्बेकिस्तान चैंपियनशिप में दुनिया भर में खिलाड़ी खेलों में अपना नाम रोशन कर रहे हैं 14 से 16 जून तक  जू -जुस्तुऊ  एशियन चैंपियनशिप उज़्बेकिस्तान में करवाई गई थी। देश की राजधानी दिल्ली पहुंचने पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और कुरुक्षेत्र पहुंचने पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी नौजवान खिलाड़ियों को सम्मानित किया है।

हरियाणा के गुरु सिख बच्चों ने विदेश की धरती पर छोटे से जिले कुरुक्षेत्र का नाम रोशन किया है।  14 से 16 जून तक  जू -जुस्तुऊ  एशियन चैंपियनशिप उज़्बेकिस्तान में करवाई गई, नौजवान गुरु सिख बच्चों ने मार्शल आर्ट गेम की तरह कॉम्बैट  जू -जुस्तुऊ  एशियन चैंपियनशिप उज़्बेकिस्तान  एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज मैडल जीतकर कुरुक्षेत्र पहुंचे हैं।

मार्शल आर्ट की जो नई-नई गेम शुरू हो रही हैं जो एशियन और वर्ल्ड चैंपियनशिप में काफी मशहूर हो रही हैं। कुरुक्षेत्र के छोटे से कस्बे से सिख नोजवान खिलाड़ी सरदार अमनदीप सिंह  जिन्हें स्टील मैन ऑफ इंडिया के नाम से  भी जाना जाता है  उनके साथ नौजवान महिला खिलाड़ी ने भी मेडल जीते  है। कुरुक्षेत्र के छोटे से कस्बे इस्माईलाबाद में  स्टील मैन ऑफ इंडिया के नाम से  मशहूर अमनदीप सिंह की अकादमी में गुरु सिख बच्चों को तैयार किया जाता है एशियन गेम में सिख कोम्म के साथ हिंदुस्तान का नाम उन्होंने रौशन किया है।

स्टील मैन ऑफ इंडिया नाम से सिख नौजवान अमनदीप सिंह ने बताया कि गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल जीतकर आने की बड़ी खुशी है पूरे इंडिया से सिर्फ 16 खिलाड़ी एशियन चैंपियनशिप में खेलने के लिए गए थे मगर हरियाणा प्रदेश से टोटल 9 खिलाड़ी खेलने के लिए गए थे मगर खुशी हुई कि जब इंडिया का तिरंगा झंडा विदेश की धरती पर लहराया गया। मगर निराशा तब होती है कि जब विदेशों में खेल करते हैं और आज तक प्रदेश सरकार या केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें या उनके किसी भी खिलाड़ी को सम्मानित तक नहीं किया गया।

सिख परिवार से होने के बावजूद आज तक किसी ने भी सरकार ने किसी मंच पर हमें सम्मानित भी नहीं किया अगर सरकार हमें मदद देती है तो हम जो नौजवान नशे की ओर बढ़ रहे हैं उनको इसे दूर करेंगे और भारत देश का नाम खेलों में नाम रोशन होगा। अब हमारी तैयारी वर्ल्ड चैंपियनशिप पोलैंड के लिए है जो नवंबर में होनी है उसी की तैयारी के लिए अब जी जुनून से जुट चुके हैं।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *