भारतीय क्रिकेट Team में बहुत कम ऐसे खिलाड़ी है जिनकी क्वालिफिकेशन भी उनके खेल की तरह टॉप क्लास है। भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से नाम कमाया है। हालांकि बहुत कम ऐसे भारतीय खिलाड़ी है जो कि पढ़ाई के मामले में भी उतने ही धाकड़ है जितने के क्रिकेट में। भारतीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज आविष्कार माधव साल्वी का नाम भी शामिल है। इस खिलाड़ी की डिग्री आपको हैरान कर देगी।
आविष्कार दाएं हाथ से तेज गेंदबाज थे। उन्होंने मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रेकेट खेला। उन्होंने साल 2001 में डेब्यू किया। इसके दो साल बाद उन्होंने वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया। 11 अप्रैल 2003 को वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने उतरे। इस मैच में उन्होंने सात ओवर में 15 रन दिए। उन्होंने दो विकेट भी लिए। उनका करियार चार ही मैच चला जिसमें वह इजीत अगरकर, युवराज सिंह, सौरव गांगुली और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों के साथ खेले।
साल्वी ने ली पीएचडी की डिग्री

साल्वी का जन्म मुंबई में हुआ। वह यहीं पैदा हुए पढ़ाई की। साल्वी ने क्रिकेट के कारण अपनी पढ़ाई को कभी प्रभावित नहीं होने दिया। साल्वी ने ग्रैजुएशन और पोस्ट ग्रैजुएशन की। इसके बाद उन्होंने पीएचडी डिग्री हासिल की हउई है। उन्होंने एस्ट्रो फिजिक्स में पीएचडी की है। वह सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे खिलाड़ियों में शामिल है।
साल्वी ने खुद को बतौर कोच साबित किया
साल्वी भले ही बतौर खिलाड़ी कुछ खास न कर पाए हो लेकिन उन्होंने बतौर कोच खुद को साबित किया। इस समय ओमान के तेज गेंदबाजी कोच है। यह टीम टी20 वर्ड कप में हिस्सा ले रही है। उन्होंने अपने कोचिंग करियार की शुरुआत साल 2018 में पुडुचेरी की घरेलू टीम के साथ की थी। साल 2020 में उन्हें फिर से इस टीम का कोट बनाया गया है। साल 2022 में वह पंजाब टीम के कोच बने। इस टीम के साथ दूसरे सीजन में उन्होंने खुद को साबित किया। पंजाब ने 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती। यह 30 साल में भारत का पहला खिताब था।







