Vinesh Phogat

Vinesh Phogat मामले पर हुड्डा ने खेला बड़ा राजनैतिक दांव

खेल देश बड़ी ख़बर राजनीति

पेरिस ओलंपिक में रेसलर Vinesh Phogat के डिस्क्वालिफाई होने के बाद जहां पूरा देश निराश बैठा है तो वहीं राजनीतिक गलियारों में इस मुद्दों को लेकर राजनीति गर्माती हुई दिखाई दे रही है। हरियाणा के राजनेता लगातार विपक्ष पर पलटवार करते नजर आ रहे है।

इसी बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भी एक बयान सामने आ रहा है जिसमें उन्होंने साधे तौर पर हरियाणा सीएम पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर मैं यहां मुख्यमंत्री होता तो विनेश को सीधे राज्यसभा भेजता और उन्हें जो सुविधाएं एक गोल्ड मेडिलिस्ट को मिलनी चाहिए थी वो सारी देता। ऐसे में राजनीति गर्माती दिख रही है। जगह-जगह धरने प्रदर्शन किए जा रहे है।

जगबीर मलिक का बयान

Whatsapp Channel Join

वहीं पहलवान विनेश फोगाट के अयोग्य होने को लेकर गोहाना में कांग्रेस पार्टी ने अंबेडकर चौक पर संयुक्त धरना प्रदर्शन किया है। इस दौरान गोहाना कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा, बेटी के साथ ज्याती हुई है। जगबीर मलिक ने सरकार और कुश्ती संघ पर गंभीर आरोप लगाए। जगबीर मलिक ने कहा की बेटी के मेडल की सुरक्षा को लेकर किसी ने पक्ष में नआवाज हीं उठाई। संवेदना व्यक्त देश के प्रधानमंत्री ने पीछा छुड़ा लिया।

जगबीर मलिक ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों के भविष्य को अंधकार में किया जा रहा है, खिलाड़ी असुरक्षित हैं। भारत सरकार की वजह से ओलंपिक में देश का तिरंगा नहीं लहराया गया। भारत सरकार की वजह से देश का अपमान हुआ है। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से विनेश के साथ है भारत सरकार मामले में दखल दें और बेटी को न्याय दिलाए।

अन्य खबरें