Vinesh Phogat

Vinesh Phogat की ब्रांड वैल्यू में तगड़ी उछाल! एक डील के लिए इतनी फीस लेंगी पहलवान

खेल Athletics चरखी दादरी देश सोनीपत हरियाणा हरियाणा की शान

भारतीय रेसलर Vinesh Phogat को पेरिस ओलंपिक्स 2024 में कोई भी मेडल नहीं मिला। ओवरवेट की वजह से उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। इसके बाद विनेश ने सिल्वर मेडल के लिए अपील की, जो खारिज हो गई।

हालांकि विनेश को ओलंपिक में मेडल नहीं मिला, लेकिन उनकी कमाई में भारी उछाल आया है। रिपोर्ट के अनुसार, अब विनेश की ब्रांड एंडोर्समेंट फीस काफी बढ़ गई है। वे अब एक डील के लिए 75 लाख से 1 करोड़ रुपए तक चार्ज करेंगी।

ब्रांड एंडोर्समेंट में वृद्धि

Whatsapp Channel Join

‘इकोनॉमिक्स टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, विनेश को लगभग 15 ब्रांड्स साइन करने के लिए तैयार हैं। पेरिस ओलंपिक्स 2024 से पहले, वे एक ब्रांड से एक साल के लिए करीब 25 लाख रुपए चार्ज करती थीं, लेकिन अब यह फीस बढ़कर 75 लाख से 1 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।

विनेश का प्रदर्शन और स्वागत

विनेश ने पेरिस ओलंपिक्स में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन गोल्ड मेडल के मैच से पहले वे ओवरवेट पाई गईं। उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था, जिससे वे डिसक्वालीफाई हो गईं। भारत वापसी पर विनेश का भव्य स्वागत किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर उनके गांव तक उनका स्वागत खास अंदाज में किया गया।

सिल्वर मेडल की अपील

विनेश ने सिल्वर मेडल के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट में अपील की थी, लेकिन उनकी अपील खारिज हो गई, जिससे वे खाली हाथ लौटीं।

अन्य एथलीट्स को भी फायदा

विनेश के साथ-साथ जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा और शूटर मनु भाकर को भी इस समय ब्रांड एंडोर्समेंट के क्षेत्र में फायदा हुआ है।

अन्य खबरें