(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) भाजपा युवा नेता Manmohan Bhadana ने जनसंपर्क अभियान के तहत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। जनता की सेवा को उन्होंने मकसद बना लिया है और उनके लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने राजनीति को समाज सेवा के लिए चुना है। वह छत्तीस बिरादरी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। हलके में शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं बढ़े, इसके लिए वह कार्य करेंगे।
पगड़ी और फूलमाला से किया स्वागत
भाजपा नेता मनमोहन भड़ाना ने हल्के के विभिन्न गांवों हलदाना, कारकोली, देहरा, राकसेड़ा, गोयला खेड़ा में जन सम्पर्क अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। जहाँ बीजेपी नेता का लोगों ने पगड़ी व फूलमाला से जोरदार स्वागत किया। भाजपा नेता मनमोहन भड़ाना ने हल्के के विभिन्न गांवों हलदाना, कारकोली, देहरा, राकसेड़ा, गोयला खेड़ा में जन सम्पर्क अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। जहाँ बीजेपी नेता का लोगों ने पगड़ी व फूलमाला से जोरदार स्वागत किया।
विकास के लिए बड़े कदम उठाएंगे
भड़ाना ने लोगों से आह्वान किया कि विधानसभा चुनाव में उनके हाथ मजबूत करें ताकि वह राजनीतिक शक्ति प्राप्त कर क्षेत्र में विकास को तेज गति दे सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में जनता जनार्धन का आशीर्वाद मिला तो हल्के को विकसित एवं समृद्ध बनाने के लिए तत्काल बड़े कदम उठाएंगे क्योंकि इसमें देरी हमें लक्ष्य से दूर करती जाएगी। खेत से लेकर इंडस्ट्री और सर्विसेज तक, हर जगह हालात सुधारने की काफी गुंजाइश है।
मनमोहन का जनता पर विश्वास
मनमोहन भड़ाना ने बताया कि अब सिर्फ हलके की आवाज बनना बाकी है। वह कर्म में विश्वास रख लोगों की मूलभूत समस्याओं को दूर करेंगे। चाहे वह ग्रामीण आंचल हो या फिर शहरी क्षेत्र, हर जगह समान रूप से काम होगा। भड़ाना ने कहा मुझे भरोसा है कि अबकी बार हलके की जनता जो कि मेरा परिवार है वो अपने बेटे को मौका देगी।
सैकड़ो लोग रहें मौजूद
जनता समझ चुकी है कि अगर उनकी आवाज को कोई बुलंद कर सकता है तो वह कोई नेता नहीं बल्कि उनका अपना बेटा,सच्चा हितैषी भड़ाना है। उन्होंने अपनी सेवाओ के माध्यम से क्षेत्र में विकास का बीड़ा उठाया है। इस मौके पर राजकुमार चौधरी ,काली राम पूर्व सरपंच , चौधरी रतन,चौधरी ऋषिपाल,चौधरी सचिन,चौधरी विक्रम सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहें।