http://citytehelka.in/world-cup-cricket-ki-best-keeper-ki-list-me-bharat-k-panch-khiladi-shamil/

जानें विश्व कप में सबसे सफल विकेटकीपरों की सूची में भारत के ये हैं बेस्ट विकेट कीपर

Sports

क्रिकेट दुनिया में सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक माना जाता है। बात अगर भारत की हो, तो देश के हर गली और मोहल्ले में आपको क्रिकेट को पंसद करने वाले लोग लगभग देखने को मिल ही जाएंगे। बता दें कि क्रिकेटों के महाकुंभ 2023 की घोषणा कर दी गई है।

5 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फेंके जाने वाली पहली बॉल का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिससे विश्व कप की शुरुआत होगी। मैच को बनाने और बिगाड़ने में विकेटकीपर का अहम रोल होता है।

विश्व कप में रहे भारत के सबसे सफल विकेटकीपर

भारत के विकेट कीपरों ने विश्व कप में अच्छा प्रर्दशन करने के साथ विश्व कप में सफल विकेटकीपर की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है। जानिए कौन से हैं ये विकेट कीपर।

1.महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी का जन्म झारखंड के रांची में हुआ था, जो भारत के लिए एक सर्वश्रेष्ट क्रिकेट खिलाड़ी माने जाते हैं। वह 2007 से 2017 तक सीमित ओवरों के प्रारूप में, और टेस्ट क्रिकेट में 2008 से लेकर 2014 तक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे थे। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक 161 शिकार किए हैं।

धोनी ने 2007 से 2019 के मैच में 34 कैच और 8 स्टंपिंग की हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी धोनी आईपीएल में सक्रिय हैं। बता दें कि धोनी साल 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं, और अभी तक उन्होंने बतौर कप्तान और विकेटकीपर की सफलता में अहम भूमिका निभाई हैं।

2. किरण मोरे

kiranmore

भारतीय टीम के लिए 1984 से 1993 तक किरण मोरे टेस्ट क्रिकेट खेल चुके है। इस दौरान इन्होंने 49 टेस्ट मैच खेले और विकेट के पीछे कुल 130 शिकार किये। इनमें 110 कैच और 20 स्टंपिंग शामिल थे। किरण मोरे ने 1285 रन भी बनाए। बता दें कि ये 1987 से लेकर 1992 तक सफल विकेटकिपर रहे, जिसमें इन्होंने 12 कैच और स्टम्पिंग किये।

3. सैयद किरमानी

सैयद किरमानी का नाम भारतीय टीम के दूसरे सबसे सफल विकेटकीपर में आता है। वहीं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट 1971 से लेकर 1982 तक खेला। इस दौरान सैयद किरमानी ने कुल 198 शिकार किये। इसमें इन्होंनें 160 कैच और 38 स्टम्पिंग किये। बता दें कि किरमानी ने भारतीय टीम के लिए कुल 88 मुकाबले खेले।

4. राहुल द्रविड़

rahuldarvid

राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के ऐसे पहले बल्लेबाज रहे है, जिसने टेस्ट मैचों में सबसे पहले पांच दोहरे शतक लगाए थे। हालांकि इसके बाद सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें 6-6 दोहरे शतक जड़कर पीछे छोड़ दिया। बता दें कि  टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 270 रन रहा जो उन्होंने 2004 पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में बनाया था। वहीं राहुल द्रविड़ ने 1999 से लेकर 2007 तक 1 स्टम्पिंग और 15 कैच किए।

5. नयन मोंगिया

किरण मोरे के बाद, नयन मोंगिया का टीम में विकेट कीपर के रूप में प्रवेश हुआ। वहीं नयन मोंगिया का नाम एक अच्छे बल्लेबाज के रुप में भी आता है। नयन मोंगिया स्पिनर्स के सामने भारत के बेहतरीन विकेटकीपर रहे है। बता दें कि मोंगिया ने अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और अन्य स्पिनर्स के सामने कीपिंग की और गेंदबाजों के विकेट लेने में भी अहम रोल निभाया। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में मोंगिया में 2500 रन बनाए। वहीं इन्होंने 1996 से लेकर 1999 तक 4 स्टम्पिंग और 12 कैच किए।