, Vinesh Phogat announced retirement

कुश्ती जीत गई, मैं हार गई मां… Vinesh Phogat ने किया सन्यांस का ऐलान

खेल Athletics Wrestling

भारतीय रेसलर Vinesh Phogat ने पेरिस ओलंपिक में डिसक्वालिफाई होने के बाद कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की है। गुरुवार सुबह 5:17 बजे उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना, आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।”

7 अगस्त को विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से 100 ग्राम वेट ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। इस खबर से विनेश का स्वास्थ्य बिगड़ गया और उन्हें पेरिस के अस्पताल में भर्ती कराया गया। विनेश पहली बार 50 किलोग्राम कैटेगरी में खेल रही थीं, जबकि इससे पहले वे 53 किलोग्राम कैटेगरी में खेलती थीं।

1723090020 2024 0808 093543

अपील और संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल की मांग

संन्यास की घोषणा से पहले बुधवार रात को विनेश ने अपने डिसक्वालिफाई के खिलाफ अपील दायर की थी। उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स से मांग की कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए। पहले विनेश ने फाइनल खेलने की मांग की थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी अपील बदलकर संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की।

Whatsapp Channel Join

देशवासियों का समर्थन

देशभर के लोगों ने सोशल मीडिया पर विनेश फोगाट के समर्थन में एक अभियान चलाया है। इस अभियान में लोग विनेश को सिल्वर मेडल देने की मांग कर रहे हैं, यह कहते हुए कि यह उनका हक है और उन्हें सम्मान के साथ दिया जाना चाहिए।

अन्य खबरें