नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट से न्यू आगरा तक रैपिड रेल कॉरिडोर के विस्तार की बड़ी योजना सामने आई है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा तैयार किए गए जोनल मास्टरप्लान में इस परियोजना को शामिल किया गया है। प्रस्तावित योजना के तहत जेवर एयरपोर्ट से न्यू आगरा अर्बन सेंटर तक 131 किलोमीटर लंबा ट्रैक बिछाया जाएगा। इस रैपिड रेल कॉरिडोर का उद्देश्य यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों ओर के क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान कर विकास की गति को तेज करना है।
एयरपोर्ट से न्यू आगरा तक सीधे कनेक्टिविटी का प्लान
165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर एयरपोर्ट जीरो पॉइंट से करीब 34 किलोमीटर दूर स्थित है। यहीं से न्यू आगरा तक 131 किलोमीटर लंबी रैपिड रेल लाइन प्रस्तावित है, जिससे भविष्य में जेवर एयरपोर्ट से आगरा तक सीधी और तेज कनेक्टिविटी संभव होगी। यह योजना केवल ट्रांसपोर्ट नहीं बल्कि पूरे एक्सप्रेसवे रीजन के विकास की रीढ़ बन सकती है।
गाजियाबाद से एयरपोर्ट तक पहले होगा कनेक्शन, 22 स्टेशन की DPR तैयार
इससे पहले गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक नमो भारत (रैपिड रेल) का पहला चरण तैयार किया जा रहा है। 72.4 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर 22 स्टेशनों की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) पहले ही तैयार हो चुकी है। आपत्तियों के निपटारे के बाद संशोधित DPR दोबारा केंद्र सरकार को भेजी गई है, और जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
नए ज़ोनल प्लान में हुआ रैपिड रेल विस्तार का प्रावधान
न केवल नोएडा से गाजियाबाद बल्कि अब न्यू आगरा अर्बन सेंटर को भी जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने का प्रस्ताव, न्यू आगरा के जोनल मास्टर प्लान में शामिल कर लिया गया है। हाल ही में शासन द्वारा यमुना अथॉरिटी के छह जिलों के अधिसूचित एरिया का रीजनल मास्टर प्लान भी मंज़ूर किया गया है। इसके बाद यह रैपिड रेल कॉरिडोर योजना और अधिक व्यावहारिक तथा संभावनाओं से भरी मानी जा रही है।