Panipat: SDM issues notice to village Sanauli Khurd's Sarpanch and 9 Panchs, accused of forging signatures

पैन कार्ड का गजब खेल: अलीगढ़ के जूस विक्रेता के नाम पर 7.79 करोड़ का कारोबार, इनकम टैक्स का नोटिस देख उड़ गए होश!

उत्तर प्रदेश

अलीगढ़ के दीवानी कचहरी के बाहर जूस बेचने वाले मो. रईस उस वक्त हक्का-बक्का रह गए जब उन्हें आयकर विभाग से 7.79 करोड़ रुपये के टर्नओवर पर नोटिस मिला। उनकी जानकारी में आए बिना उनके पैन कार्ड का इस्तेमाल करके करोड़ों रुपये की खरीद-बिक्री की गई।

आयकर विभाग ने मो. रईस से जवाब मांगा है कि इतना बड़ा टर्नओवर होने के बावजूद उन्होंने टैक्स रिटर्न फाइल क्यों नहीं किया। इस मामले में दीपक शर्मा नाम के व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है, जो कथित तौर पर कुछ कंपनियों के साथ मिलकर यह फर्जीवाड़ा कर रहा था।

जांच के दौरान यह पता चला कि पंजाब के पटियाला में हुई इनकम टैक्स सर्च से इस घोटाले के तार जुड़े हैं। कुछ फर्म संचालकों ने भी बयान दिया कि दीपक शर्मा उन्हें हर महीने 15-20 हजार रुपये देता था, और उनके पैन कार्ड का इस्तेमाल बड़े लेनदेन के लिए किया गया।

Whatsapp Channel Join

आयकर विभाग का कहना है कि मो. रईस को इस मामले में कानूनी प्रक्रिया अपनानी होगी और धोखाधड़ी व ठगी की रिपोर्ट दर्ज करानी होगी, ताकि मास्टरमाइंड तक पहुंचा जा सके। फिलहाल, विभागीय अधिकारी इस बड़े फर्जीवाड़े की तह तक जाने में जुटे हैं।

अन्य खबरें