Chandigarh के मलोया स्थित सरकारी स्कूल के पास खाली मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम करवाया जाएगा। भाजपा की तरफ से इस जगह का चयन किया गया है, क्योंकि इस इलाके में उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले वोटरों की संख्या ज्यादा है।
भाजपा के सूत्रों के अनुसार, 25 मई के बाद कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। इसके अलावा, मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की भी जनसभा चंडीगढ़ में की जाएंगी।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले ही अपने उम्मीदवार संजय टंडन के लिए जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। कांग्रेस की तरफ से अभी किसी बड़े नेता की रैली आयोजित नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, जल्द ही उनकी तरफ से भी बड़े नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार किया जाएगा।