Screenshot 4275

महाकुंभ में फिर लगी आग, शंकराचार्य मार्ग पर कई पंडाल जलकर खाक, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश देश बड़ी ख़बर

प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लगने से हड़कंप मच गया। शुक्रवार को शंकराचार्य मार्ग पर सेक्टर-18 में कई पंडाल जलकर खाक हो गए। आग हरिहरानंद शिविर में भड़की, जिसके बाद चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई। दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी।

हालांकि, राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

Screenshot 4276

गौरतलब है कि 19 जनवरी को भी महाकुंभ में आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें गीता प्रेस के 180 कॉटेज जल गए थे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है और संगम पर श्रद्धालुओं को रुकने नहीं दिया जा रहा। स्नान कर चुके लोगों को पुलिस तुरंत वहां से हटा रही है ताकि भीड़ एक जगह इकट्ठा न हो।

Whatsapp Channel Join

महाकुंभ के 26वें दिन आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। शनिवार और रविवार को और ज्यादा भीड़ बढ़ने की संभावना है, जिसे देखते हुए पुलिस ने अपने प्लान में बदलाव किया है।

Screenshot 4278

अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं, जबकि मेला अभी 19 दिन और चलेगा। आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह समेत कई बड़े नेता और मंत्री प्रयागराज पहुंचेंगे। महाकुंभ को देखते हुए प्रशासन ने प्रयागराज में 12 फरवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। स्कूलों की क्लासेज ऑनलाइन चलेंगी।

अन्य खबरें