Fire broke

Maha Kumbh में भगदड़ के बाद लगी आग, पंडाल जलकर खाक, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश देश बड़ी ख़बर हरियाणा

प्रयागराज Maha Kumbh मेला क्षेत्र के सेक्टर-22 में अचानक आग की लपटें उठने से मेला प्रशासन में हड़कंप मच गया। कई पंडाल जलकर राख हो गए, लेकिन राहत की बात यह रही कि आग के वक्त पब्लिक मौजूद नहीं थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, जबकि सीनियर अफसर भी स्थिति का जायजा लेने पहुंच गए हैं। आग की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन हालात बेहद गंभीर हैं।

याद दिलाते चलें कि महाकुंभ के मेला क्षेत्र में 19 जनवरी को भी शास्त्री ब्रिज के पास गीता प्रेस के कैंप में आग लगने की घटना सामने आई थी, जिससे 180 कॉटेज जल गए थे। इस आग की वजह गैस लीक होना बताया गया था, लेकिन इस बार आग के कारणों की जांच जारी है।

4

19 जनवरी को लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां भेजी गई थीं, जिन्होंने आग पर एक घंटे में (शाम 5 बजे) काबू पाया। एक संन्यासी के एक लाख रुपए के नोट भी जल गए। मेला सीएफओ (चीफ फायर ऑफिसर) प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग से करीब 500 लोगों को बचाया गया है।

2 7

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सीएम योगी को फोन कर घटना की पूरी जानकारी ली। आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था।

ो

अन्य खबरें