weather 18 6

UP के बागपत में गोलीकांड: केंद्रीय मंत्री जयंत के निजी सहायक के पिता पर जानलेवा हमला

उत्तर प्रदेश बड़ी ख़बर

➤बागपत में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के निजी सहायक के पिता संदीप शाह पर हुई गोलीबारी, उनकी जान बची।

➤बदमाशों ने पिस्टल से फायर किया, एक गोली पेट के पास लगी, दूसरी बच गई; संदीप की हालत स्थिर है और मेरठ रेफर किया गया।

➤पुलिस ने तीन टीमों को जांच में लगाया, CCTV फुटेज खंगाली और हमलावरों की तलाश जारी है।

Whatsapp Channel Join

बागपत (उत्तर प्रदेश) में शनिवार शाम केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के निजी सहायक विश्वेंद्र शाह के पिता संदीप शाह पर जानलेवा हमला किया गया। यह घटना खेकड़ा थाना क्षेत्र के बड़ागांव रोड स्थित एक ईंट भट्ठे के पास की है, जहां संदीप शाह रोज की तरह टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन पर पिस्टल से फायरिंग कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहली गोली पेट के किनारे को छूते हुए निकल गई, जिससे संदीप शाह बाल-बाल बच गए, वहीं दूसरी गोली भी शरीर को छूकर निकल गई, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। गोली चलने की आवाज और शोर सुनकर पास के ईंट भट्ठे में काम कर रहे मजदूर मौके पर दौड़े, जिसके बाद हमलावर जंगल की ओर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संदीप शाह को सीएचसी खेकड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति स्थिर है।

पुलिस ने इस हमले को गंभीरता से लेते हुए तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और जांच में कई एंगल को ध्यान में रखा जा रहा है, जिनमें पूर्व में संदीप शाह के प्रबंध समिति के कार्यकाल से जुड़े चुनावी विवाद को भी शामिल किया गया है।

घटना के बाद विश्वेंद्र शाह भी माता-पिता के पास खेकड़ा पहुंचे। इस दौरान भाजपा के कई स्थानीय नेता भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। परिवार वालों ने बताया कि संदीप शाह पहले गांधी इंटर कॉलेज, खेकड़ा के प्रबंधक रह चुके हैं और वर्तमान में भी शिक्षा क्षेत्र में सक्रिय हैं।

पुलिस अधीक्षक बागपत ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और हमले के पीछे की मंशा को उजागर किया जाएगा।