प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ का आज से शुभारंभ हो गया है। पहला स्नान पौष पूर्णिमा के दिन हो रहा है, और महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस विशाल आयोजन को सफल बनाने के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दिया गया है, और इसके लिए दुनिया के बड़े आयोजनों की यातायात व्यवस्था का अध्ययन कर महाकुंभ के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है।
पार्किंग व्यवस्था और रास्तों का नियोजन
महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्क करने के लिए 130 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जिनमें 10 लाख वाहनों को पार्क करने की क्षमता है। पहले फेज में 5.50 लाख वाहनों के लिए पार्किंग खोली जाएगी। जैसे-जैसे वाहनों की संख्या बढ़ेगी, दूसरी पार्किंग में 4.5 लाख वाहनों के खड़े होने की सुविधा दी जाएगी।
स्नान पर्व के एक दिन पहले और एक दिन बाद तक प्रयागराज शहर को ‘नो-व्हीकल जोन’ घोषित किया गया है, जिससे शहर के अंदर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
संगम तक पहुंचने के लिए रूट्स
- लखनऊ-कानपुर मार्ग:
लखनऊ से आने वाले श्रद्धालु अपने बड़े वाहनों को हरहर चौराहा (नवनिर्मित सिक्स लेन ब्रिज के नीचे) से सर्विस लेन होकर बेला कछार पार्किंग में पार्क करेंगे। इसके बाद श्रद्धालु पैदल पांटून पुल पार कर मेला क्षेत्र में स्नान घाटों तक पहुंच सकेंगे। - प्रतापगढ़-अयोध्या मार्ग:
प्रतापगढ़ और अयोध्या से आने वाले श्रद्धालु भी बेला कछार पार्किंग में अपने वाहन पार्क करेंगे। यहां से श्रद्धालु पीपा पुल पार कर मेला क्षेत्र के स्नान घाटों तक पहुंच सकेंगे। पार्किंग भरने पर दूसरी पार्किंग में शटल बस की सुविधा भी उपलब्ध होगी। - वाराणसी मार्ग:
वाराणसी से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन हंडिया-प्रयागराज मार्ग वाया हनुमानगंज होकर जनपदीय कान्हा मोटर्स पार्किंग में पार्क किए जाएंगे। इसके बाद श्रद्धालु शटल बस से अंदावा चौराहे तक जाएंगे और फिर पैदल ओल्ड जीटी रोड से सेक्टर-16 के घाट पर स्नान करेंगे। - मिर्जापुर मार्ग:
मिर्जापुर मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं को रज्जू भइया विश्वविद्यालय से दाएं मुड़कर सरस्वती हाईटेक पश्चिमी पार्किंग में वाहन पार्क करना होगा। यहां से श्रद्धालु पैदल चलकर अरैल क्षेत्र के घाटों तक पहुंचकर स्नान करेंगे। - बांदा-चित्रकूट मार्ग:
बांदा-चित्रकूट मार्ग से आने वाले श्रद्धालु चाका ग्राम गंगानगर (एफसीआई रोड) पार्किंग में गाड़ी पार्क करेंगे। इसके बाद श्रद्धालु पैदल मल्हरा आरओबी नैनी होकर अरैल घाट पहुंचकर स्नान करेंगे। - कौशांबी मार्ग:
कौशांबी मार्ग से आने वाले श्रद्धालु जीटी रोड स्थित नेहरू पार्क पार्किंग और एयरफोर्स मैदान पार्किंग में वाहनों को पार्क कर सकेंगे। यहां से श्रद्धालु शटल बस के माध्यम से बालसन चौराहे तक जाएंगे और फिर बालसन चौराहा से संगम तक पहुंचने के बाद स्नान करके त्रिवेणी मार्ग से वापस लौटेंगे।
महाकुंभ के दौरान विशेष इंतजाम
महाकुंभ के आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी 60 हजार जवान तैनात किए गए हैं। सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर NSG कमांडो और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की तैनाती की गई है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।