होली खेलन आए बिहारी सुन सुन रावल बारी 1

बरसाना में इस बार नहीं होगी मंदिर के बाहर लड्डू होली, हुड़दंगियों पर कड़ी निगरानी, बिना पास नहीं मिलेगी एंट्री

देश उत्तर प्रदेश

बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लड्डू होली और लठामार होली को लेकर इस बार पुलिस प्रशासन और सेवायतों ने बड़ा फैसला लिया है। पिछले साल होली के दौरान हुए हादसों को ध्यान में रखते हुए इस बार मंदिर परिसर के बाहर लड्डू नहीं लुटाए जाएंगे।

लड्डू होली का आयोजन 7 मार्च को होना है, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं पर लड्डुओं की बारिश नहीं होगी, बल्कि मंदिर के अंदर समाज गायन के दौरान ही लड्डू प्रसाद के रूप में वितरित किए जाएंगे। पुलिस प्रशासन ने यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है और सेवायतों ने भी इस पर अपनी सहमति जताई है।

holi2

पिछले हादसों से मिली सीख, इसलिए लिया बड़ा फैसला

Whatsapp Channel Join

हर साल होली के मौके पर बरसाना के लाडिली जी मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं पर लड्डू बरसाए जाते थे। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र होते हैं, जिससे अफरा-तफरी और भगदड़ जैसी स्थिति बन जाती है।

पिछले वर्ष लड्डू लुटाने के दौरान मंदिर की सीढ़ियों की रेलिंग टूट गई थी, जिससे दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए थे। इस हादसे को देखते हुए प्रशासन ने इस बार लड्डू होली केवल मंदिर परिसर के अंदर ही मनाने का निर्णय लिया है। थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए यह कदम उठाया गया है।

अब लड्डू होली के दौरान मंदिर के अंदर ही समाज गायन के समय लड्डू लुटाए जाएंगे और श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में वितरित किए जाएंगे।

Celebration of Holi on the land of Mathura - 4

लठामार होली में हुड़दंगियों की एंट्री बैन, पास के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश

बरसाना की मशहूर लठामार होली भी दुनियाभर में प्रसिद्ध है, जहां नंदगांव से हुरियारे आते हैं और बरसाना की गोपियां उन पर प्रेमपूर्वक लाठियां बरसाती हैं। लेकिन इस बार पुलिस प्रशासन ने हुड़दंगियों पर सख्त नजर रखने की तैयारी कर ली है। इस बार लठामार होली में भाग लेने के लिए हुरियारों को एंट्री पास जारी किया जाएगा। बिना पास के किसी भी हुरियारे को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा।

सुरक्षा के मद्देनजर बढ़ाई जाएगी पुलिस व्यवस्था

बरसाना की होली में हर साल हजारों श्रद्धालु और पर्यटक शामिल होते हैं, इसलिए इस बार सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस और प्रशासन की टीम तैनात रहेगी। ड्रोन कैमरों के जरिए भीड़ पर नजर रखी जाएगी। महिला सुरक्षा को लेकर विशेष  टीमें गठित की जाएंगी।पुलिस प्रशासन और सेवायतों ने सभी श्रद्धालुओं और पर्यटकों से मर्यादा बनाए रखने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

अन्य खबरें