Haryana में मेट्रो

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट की राह हुई आसान! जमीन संबंधी अड़चनें दूर करने के लिए बनी कमेटी, मई से शुरू होगा निर्माण कार्य

हरियाणा गुरुग्राम

गुरुग्राम के बहुप्रतीक्षित ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। परियोजना में आ रही जमीन अधिग्रहण की अड़चनों को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस फैसले के बाद अब मेट्रो निर्माण कार्य की राह आसान हो गई है।

कहां थी सबसे बड़ी दिक्कत

मेट्रो निर्माण के रास्ते में गांव बसई में जमीन पर अतिक्रमण, सेक्टर-4 और सेक्टर-9 में एचएसवीपी के प्लॉट, और तीन मकान प्रमुख बाधाएं थीं। इन सभी मुद्दों को हल करने के लिए नई कमेटी भूमि अधिग्रहण और विवाद सुलझाने का कार्य करेगी।

Whatsapp Channel Join

मेट्रो प्रोजेक्ट की प्रमुख बातें

28.5 किलोमीटर लंबा रूट, जिसमें 27 स्टेशन होंगे।

रूट: मिलेनियम सिटी सेंटर सुभाष चौक हीरो होंडा चौक उमंग भारद्वाज चौक सेक्टर-4, 5, 7, 9 → अशोक विहार पालम विहार उद्योग विहार साइबर सिटी।

कुल 5452 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी यह मेट्रो।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मई 2025 से निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश दिए।

अब जब जमीन अधिग्रहण की समस्या हल करने के प्रयास तेज हो गए हैं, जीएमआरएल जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा, जिससे परियोजना को समय पर पूरा किया जा सके। इस मेट्रो प्रोजेक्ट के पूरा होने से गुरुग्राम के नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी और शहर के अलग-अलग हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी और तेज होगी।

अन्य खबरें