उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के डगौली ग्राम

UP के मऊ जिले का चमत्कारी मंदिर: जहां झूठ बोलते ही खुल जाता है सच

उत्तर प्रदेश धर्म

UP के मऊ जिले के डगौली ग्राम सभा में स्थित नरसिंह बाबा का मंदिर अपनी रहस्यमयी मान्यताओं के लिए चर्चित है। यह मंदिर झूठ और सच के चमत्कारी खुलासों का केंद्र है। यहां के पुजारी महंत का दावा है कि मंदिर में झूठ बोलने वाला व्यक्ति खुद-ब-खुद सच उगल देता है। यही वजह है कि इस मंदिर में कोई झूठी कसम खाने की हिम्मत नहीं करता।

नरसिंह बाबा की समाधि और हनुमान जी का मंदिर

मंदिर परिसर में नरसिंह बाबा की समाधि और उनके बगल में हनुमान जी का मंदिर स्थापित है। यहां भक्त नरसिंह बाबा की समाधि की पूजा कर अपनी मन्नत मांगते हैं। मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद यहां पूरी होती है।

Whatsapp Channel Join

download 2024 12 06T222057.271 edited

झूठ बोलने वालों के लिए डर का कारण

मंदिर की खासियत यह है कि झूठ बोलने वाले को पीपल की लकड़ी पर खड़ा कर कसम खिलाई जाती है। यह कहा जाता है कि यदि कोई झूठ बोलता है, तो उसके जीवन में अनहोनी हो जाती है। लोग यहां झूठ बोलने से बचते हैं, क्योंकि झूठ बोलने पर खुद उनके मुंह से सच निकल जाता है।

पुजारी की समाधि भी बनती है मंदिर के बगल में

मंदिर के पुजारी महंत बताते हैं कि जब कोई पुजारी दुनिया से विदा होता है, तो उसकी समाधि मंदिर के पास बनाई जाती है। हालांकि, इस मंदिर के निर्माण का इतिहास और इसकी उम्र आज तक कोई नहीं जान पाया।

मन्नत मांगने की अनूठी परंपरा

लोग नरसिंह बाबा के इस मंदिर में अपनी समस्याओं का समाधान और मन्नतें मांगने आते हैं। मंदिर में पीले वस्त्र धारण कर पीपल की लकड़ी पर खड़े होकर झूठी कसम खाने वाले के मुंह से सच अपने आप बाहर आ जाता है।

यह मंदिर न केवल श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, बल्कि अपनी अनोखी परंपराओं और चमत्कारी घटनाओं के लिए भी विशेष रूप से प्रसिद्ध है।

Read More News…..