Hathras

Satsang में भगदड़ से 40 से अधिक की मौत, 100 से ज्यादा घायल

उत्तर प्रदेश देश बड़ी ख़बर

हाथरस में भोले बाबा के Satsang के दौरान भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया है। इस भगदड़ में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक भक्त घायल हो गए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर है। एटा के सीएमओ उमेश त्रिपाठी ने बताया कि हाथरस से अब तक 27 शव आ चुके हैं, जिनमें 25 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। बाकी शव सीएचसी सिकंदराराऊ में हैं, जहां करीब 150 से ज्यादा लोग भर्ती हैं। पंचनामा की प्रक्रिया चल रही है, जिसके बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

हादसे के बाद घायलों को बस और टैंपो में लादकर जिला अस्पताल ले जाया गया। डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं और कई थानों की फोर्स बुलाई गई है। स्थिति बेहद खराब है, और लोग भीड़ और लाशों के बीच अपने प्रियजनों को तलाश रहे हैं। सत्संग में 15 हजार से अधिक लोग आए थे।

इसलिए मची भगदड़

Whatsapp Channel Join

सत्संग खत्म होने के बाद लोग एक साथ हॉल से निकलने लगे। हॉल छोटा था और गेट भी पतला था, जिससे भीड़ में भगदड़ मच गई। लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े, जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। इस वजह से 150 से अधिक लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शी का बयान

प्रत्यक्षदर्शी ज्योति ने बताया, “हम लोग शांति सत्संग में गए थे। सत्संग खत्म होने के बाद हम लोग निकलने लगे। भीड़ बहुत ज्यादा थी, तभी अचानक भगदड़ मच गई। कई लोग एक-दूसरे के नीचे दब गए और कई लोगों की जान चली गई। मेरे साथ आए कई लोगों की मौत हो गई। मैं भी दब गई थी और लगा था कि मर जाऊंगी, लेकिन किसी तरह से बच गई।”

अन्य खबरें