uttar pardesh

UP में सनसनी: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, 10 बार कराए सांप से डंक

उत्तर प्रदेश

UP के मेरठ में पतियों की हत्या से जुड़े एक और रौंगटे खड़े कर देने वाले मामले का खुलासा हुआ है। यहां अकबरपुर गांव (थाना बहसूमा क्षेत्र) में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और हत्या को सांप के काटने से हुई प्राकृतिक मौत बताने का नाटक किया। इस हैवानियत में महिला ने 10 बार सांप से पति को डसवाया।

घटना ऐसे हुई

पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात को मृतक अमित जब गहरी नींद में था, तब उसकी पत्नी रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर उसका पहले गला घोंटा, फिर 1000 रुपये में खरीदे गए जहरीले सांप को उसके बिस्तर पर छोड़ दिया। मकसद था कि ऐसा लगे कि मौत सांप के डंक से हुई है।

वायरल वीडियो बना सबूत

घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें देखा गया कि एक सांप कई बार बिस्तर पर पड़े अमित के शव को डंस रहा है। जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो गला दबाकर मारने की पुष्टि हुई, और फिर यह शक यकीन में बदला।

Whatsapp Channel Join

पोस्टमार्टम ने खोली साजिश

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि अमित की मौत गला दबाने से हुई थी। बाद में सांप के डंक सिर्फ साजिश का हिस्सा थे। जांच के दौरान स्थानीय लोगों की आशंका के आधार पर जब पुलिस ने रविता से पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया

दोनों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने रविता और अमरदीप दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला साजिश, निर्ममता और धोखे का संगम है, जिसमें एक निर्दोष पति को प्रेम-प्रसंग की बलि चढ़ा दिया गया।

पीड़ित: एक मजदूर पति

अमित मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। जानकारी के मुताबिक, रविता का अमरदीप से काफी समय से अवैध संबंध था। पति रास्ते में बाधा बन रहा था, इसलिए इस शातिर साजिश को अंजाम दिया गया।

read more news