Untitled design 4

UP चर्चित IAS की बेटी ने 29वीं मंजिल से कूदकर दी जान, राजा भैया पर एक्शन लेकर आए थे चर्चा में

उत्तर प्रदेश Breaking News

Noida यूपी में तैनाती के दौरान राजा भईया से विवादों के कारण चर्चा में रहे UP’s famous IAS’s की बेटी रिधा मुस्तफा (24) ने नोएडा के सेक्टर-128 स्थित जेपी विश टाउन स्थित सोसायटी में 29वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

तीन दिन पहले ही अस्पताल से हुई थी डिस्चार्ज

जेपी विशटाउन सोसाइटी में रहने वाली रिधा मुस्तफा का अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था। तीन दिन पहले ही डिस्चार्ज होकर आई थीं। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से परेशान चल रही थीं। रविवार देर रात 29वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे के वक्त सोसाइटी में तैनात गार्ड से पूछताछ की जा रही है। अभी सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है।

Whatsapp Channel Join

Untitled design 3

रिटायरमेंट से चार महीने पहले ही लिया वीआरएस

प्रयागराज के रहने वाले मोहम्मद मुस्तफा 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। कुछ महीने पहले ही  स्वैच्छिक सेवानिवृति (वीआरएस) लेने को लेकर चर्चा में रहे। उन्होंने रिटायरमेंट से चार साल पहले ही निजी कारणों का हवाला देकर अपनी सेवा से मुक्त होने का निर्णय लिया।

खुदवा दिया था राजा भैया का तालाब

यूपी में तैनाती के दौरान राजा भईया से विवादों को लेकर भी आईएएस मोहम्मद मुस्तफा काफी चर्चाओं में रहे थे। वह मायावती सरकार में राजा भैया के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद सुर्खियों में आए थे। बताया जाता है कि उन्होंने राजा भैया की कोठी के पीछे तालाब को खुदवा दिया था, जहां मगरमच्छ रखने की बात सामने आई थी।

अन्य खबरें