Fire

Dehradun के शोरूम में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर खाक, घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

उत्तराखंड

Dehradun के एक शोरूम में रविवार रात भीषण आग लग गई। यह शोरूम रेट टेप कंपनी का था। आग लगने के बाद आस-पास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जिसके बाद दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और मुश्किल से आग पर काबू पाया। यह घटना दिलाराम चौक के पास की है।

आग लगने के बाद शोरूम से धुएं का गुबार बाहर निकलता देख स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी और दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि, आग पहले ही विकराल रूप ले चुकी थी और नीचे के शोरूम से ऊपर की ओर फैलने लगी थी। इसके बाद दो और गाड़ियां बुलवायी गई और फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग लगने से शोरूम का सारा सामान जलकर राख हो गया, लेकिन गनीमत रही कि आग आसपास की दुकानों में नहीं फैली, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। मिली जानकारी के आधार पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आग पर समय रहते काबू पाने के कारण बगल की आनंदम स्वीट शॉप को भी नुकसान से बचा लिया गया। फिलहाल घटना की जांच जारी है और शोरूम को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें