Chardham Yatra 2024

Chardham Yatra 2024 : तीर्थ यात्रियों में उत्साह से रिकॉर्ड तोड़ पंजीकरण, जानें 16 दिन में आंकड़े ने कितना पकड़ा तूल

उत्तराखंड धर्म

Chardham Yatra 2024 : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार पंजीकरण ने नया रिकॉर्ड बनाया है। महज 16 दिनों के अंदर यह आंकड़ा 19 लाख के करीब पहुंच गया है। बता दें कि पिछले वर्ष की अपेक्षा में यह संख्या बहुत अधिक है। जिससे सरकार के सामने यात्रा प्रबंधन की चुनौती खड़ी हो गई है। वहीं सर्वाधिक पंजीकरण केदार धाम के लिए बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इस वर्ष चारधाम यात्रा के पंजीकरण का आंकड़ा 19 लाख के करीब पहुंच गया। पिछले साल की तुलना में महज 16 दिन में इतने पंजीकरण हो गए हैं। सरकार को अब यात्रा में प्रबंधन के लिए अलग से रणनीति बनानी पड़ रही है। पिछले साल चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हुई थी। जिसके पंजीकरण करीब डेढ़ माह पहले शुरू हो गए थे। यात्रा से एक दिन पहले 21 अप्रैल तक चारधाम यात्रा के लिए 15 लाख 88 हजार 156 पंजीकरण हुए थे। इस बार उत्साह इतना है कि महज 16 दिन में ही यह आंकड़ा 19 लाख के करीब पहुंच गया है। वीरवार को ही चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण 18 लाख 73 हजार 242 पर पहुंच गया था।

चार धाम

तीर्थ यात्रियों की इस भीड़ को देखते हुए सरकार ने विशेष प्रबंध शुरू कर दिए हैं। इस बारे में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कहना है कि फिलहाल मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी राज्यों को कहा गया है कि वह शुरुआती 15 दिन तक कोई भी वीवीआईपी यहां न भेजें। चारधाम में संख्या निर्धारित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई निर्णय नहीं हुआ है। फिलहाल चारों धाम में यात्रा प्रबंधन के लिए टोकन सिस्टम चलेगा।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *